डीएनए हिंदी: अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूरोप में मंकीपॉक्स के 100 से ज्यादा केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताई है. ब्रिटिश पब्लिकेशन 'द टेलिग्राफ' के मुताबिक गहराते संकट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. 

फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं. अमेरिका (US), कनाडा (Canada), ब्रिटेन (UK), पुर्तगाल (Portugal), स्वीडन (Sweden) , स्पेन (Spain), इटली (Italy) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी मंकीपॉक्स के केस सामने आ रहे हैं.

Tomato Flu Kerala: क्या होता है टोमैटो फीवर, केरल के बच्चे क्यों हो रहे इसके शिकार?

कैसे इंसानों में आया मंकीपॉक्स वायरस?

मंकीपॉक्स  एक वायरस है जो जानवरों से इंसानों में आया है. इसके लक्षण स्मालपॉक्स (Smallpox) से मिलते जुलते हैं. मंकीपॉक्स से संक्रमित शख्स में बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं. बुखार के बाद सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते बनने लगते हैं. यह वायरस चेचक परिवार का है. कांगो और पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन इसके दो वेरिएंट हैं. संक्रमित लोगों के शरीर में दर्द भी बना रहता है. अभी तक इस संक्रमण के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हुए हैं.

कितने लोग हो चुके हैं संक्रमित?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एकेडमिक के आंकड़े के मुताबिक अब तक दुनियाभर में 130 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. अफ्रीका और पुर्तगाल में भी मंकीपॉक्स के केस सामने आ रहे हैं. 

Tomato Fever: सावधान हो गई है Tamil Nadu सरकार, राज्य में आने-जाने वालों पर रख रही है खास नज़र

किन लोगों में है सबसे ज्यादा खतरा?

समलैंगिक लोगों में मंकीपॉक्स का खतरा सबसे ज्यादा है. यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने समलैंगिक पुरुषों को असामान्य चकत्तों और घावों को लेकर अलर्ट किया है. ज्यादातर पुरुष ही इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.

Monkeypox : जानिए क्या है यह बीमारी और किन लक्षणों से इसे पहचाना जा सकता है?

दुनियाभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?

1. फ्रांस - फ्रांस में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है.

2. बेल्जियम- बेल्जियम में मंकीपॉक्स के 2 केस सामने आए हैं.

3. स्पेन- कुल 21 लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हैं. 

4. अमेरिका- अमेरिका में मंकीपॉक्स का एक मरीज है.

5. पुर्तगाल- पुर्तगाल में अब तक कुल 23 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 

6. ब्रिटेन- ब्रिटेन में कुल 20 लोग संक्रमित हुए हैं.

7. कनाडा- कनाडा में कुल 2 केस सामने आए हैं वहीं 17 लोगों को संदिग्ध मानकर आइसोलेट किया गया है.

8. स्वीडन - स्वीडन में मंकीपॉक्स का एक केस सामने आया है.

8. इटली - इटली में कुल 3 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

9. ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया में भी एक केस सामने आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Monkeypox WHO calls emergency meeting cases rising Europe Monkeypox infection USA EU
Short Title
अमेरिका से यूरोप तक मंकीपॉक्स का डर, WHO ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, कहां-कितने केस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दुनियाभर में बढ़ रहे हैं मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले.
Caption

दुनियाभर में बढ़ रहे हैं मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले.

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका से यूरोप तक मंकीपॉक्स का डर, WHO ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, कहां-कितने केस?