डीएनए हिंदी: पंजाब के मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर (Mohali terrorist attack) पर हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं. लॉरेंस गैंग का एक गुर्गा आरपीजी (Rocket-Propelled Grenade) अटैक मामले में मुख्य आरोपी है. इस गैंगस्टर ने अपने एक साथी के साथ इस हमले को अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और चंडीगढ़ इंटेलीजेंस की जांच में यह खुलासा हुआ है.

पंजाब पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक से ठीक पहले लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक और उसका साथी नजर आ रहा है. दीपक हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और वो लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. उस पर आधा दर्ज से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. दीपक मोहाली अटैक में मुख्य आरोपी है.

यूपी का रहना वाला है दूसरा आरोपी
सीसीटीवी में अटैक से पहले दीपक फोन पर बात करते हुए दिख रहा है. उसके साथ नाबालिग साथी भी है. दोनों पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर ठहलते नजर आ रहे हैं.थोड़ी देर बाद आगे जाकर पार्क के पास रुक जाते हैं. उस पार्क में ही अटैक में शामिल एक आरोपी आरपीजी रखकर चला जाता है.बताया जा रहा है कि दीपक के साथ जो शख्स CCTV में नजर आ रहा है वो यूपी का रहने वाला है, जो फरार चल रहा है. वह तीन महीने के बाद बालिग होने वाला है. फिलहाल पुलिस इस गुर्गे की तलाश कर रही है.

10 साल बाद Sourav Ganguly फिर करेंगे किक्रेट मैदान पर वापसी, Gym में बहा रहे हैं पसीना

कब हुआ था मोहाली अटैक
आपको बता दें कि 9 मई 2022 को शाम 7.45 बजे सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय में विस्फोट हुआ था. ब्लास्ट का पता लगते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पूरे एरिया को घेर लिया था. जिले के एसपी ने इसे मामूली धमाका बताया है लेकिन आतंकी घटना से भी इनकार नहीं किया था. बाद में जांच पता चला कि यह आम धमाका नहीं, बल्कि आतंकी हमला था. पंजाब के डीजीपी ने बताया कि इस हमले में पाकिस्तान की आईएसआई (Pakistan ISI) और बब्बर खालसा का हाथ था. 

खालिस्तानी आतंकी लॉरेंस गैंगस्टरों का कर रहे इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि 2017 से कनाडा में रह रहे लखबीर सिंह इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. लखबीर सिंह तरनतारन का रहने वाला है और हरिंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है, जो आईएसआई का करीबी है. जांच में पता चला है कि ISI और खालिस्तानी आतंकी रिंदा और लाडा अब भारत में और खासकर पंजाब में लॉरेंस विश्नोई जैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mohali Police Headquarters terrorist attack Lawrence Bishnoi gang henchman seen in CCTV
Short Title
मोहाली में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा, लॉरेंस विश्वोई गैंग से जुड़े तार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cctv में दिखा लॉरैंस विश्नोई का गुर्गा (फोटो-Social Media)
Caption

cctv में दिखा लॉरैंस विश्नोई का गुर्गा (फोटो-Social Media)

Date updated
Date published
Home Title

मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा, CCTV में नजर आया विश्वोई गैंग का गुर्गा