डीएनए हिंदी: दुनियाभर में बढ़ रहे कोविड केसों के बीच केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को बूस्टर डोज (Booster Dose) के तौर पर लिया सकता है. फिर चाहे आपने कोई भी वैक्सीन लगवाई हो. आप बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन को ले सकते हैं. यह वैक्सीन आज से CoWIN प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.
भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रा कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रे करके दी जाएगी, मतलब वैक्सीन लेने वाले के बांह (Arm) पर टीका नहीं लगाया जाएगा. इससे पहले अन्य कंपनियों की जितनी भी वैक्सीन दी गईं, उनका बांह पर टीका लगाया गया. भारत टेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है.
ये भी पढ़ें- Covid-19: भारत में बेअसर होगा कोविड-19 का BF.7 वेरिएंट, क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स, समझिए
18 साल से ऊपर के लोगों दी जाएगी ये वैक्सीन
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन CoWIN के अलावा प्राइवेट केंद्रों पर भी उपलब्ध होगी. इस BBV154 वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी. चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है.
CoWIN पर आज से उपलब्ध होगी नेजल वैक्सीन, बूस्टर डोज के तौर पर होगा इस्तेमाल#NasalVaccine #Covid #Corona #BF7Variant
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 23, 2022
देखें और वीडियोज़- https://t.co/WpGZr2jy7e pic.twitter.com/6fPe8uoDKF
पीएम मोदी ने सभी से मास्क लगाने का किया आग्रह
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. साथ ही अस्पतालों में भी जल्द मॉल ड्रिस से वेंटिलेटर्स और बेड की संख्या चेक की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Covid Update: चीन में कोरोना संकट का भारत में असर, जानें किस राज्य ने लगाए क्या-क्या प्रतिबंध?
सरकार ने दिया '4 टी' का फॉर्मूला
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में कोरोना को लेकर 4 टी का फॉर्मूला दिया गया. इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट पर सरकार को जोर रहेगा. राज्यों को कोरोना को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, सरकार ने साथ यह भी का कि फिलहाल भारत में लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nasal Vaccine: अब बूस्टर डोज के रूप में आया नया ऑप्शन, टीका नहीं, नाक के जरिए होगी स्प्रे