डीएनए हिंदी: Kerala News- केरल के तिरुविल्वामला में मोबाइल फोन के फटने से उस पर वीडियो देख रही 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है. यह हादसा सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुआ. मोबाइल फटने से घायल हुई बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मरने वाली बच्ची का नाम आदित्यश्री था और वह तीसरी कक्षा की छात्रा थी. पुलिस मोबाइल के फटने के कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली है.

पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य के घर में हुआ हादसा

मलयालम मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात को पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य अशोक कुमार के घर में हुआ है. मरने वाली बच्ची आदित्यश्री अशोक कुमार की बेटी थी. घटना के समय आदित्यश्री बहुत देर से मोबाइल पर लगातार वीडियो देख रही थी, जिससे मोबाइल फोन गर्म हो गया था. माना जा रहा है कि इसी कारण बैटरी के ओवरहीट होने से उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट के समय बच्ची अपने हाथ में मोबाइल लेकर चेहरे को स्क्रीन के बेहद करीब लाकर वीडियो देख रही थी. इसके चलते विस्फोट होते ही वह बुरी तरह घायल हो गई. उसके दाएं हाथ की अंगुलियां टूट गईं और हथेली जल गई. उसका चेहरा भी बुरी तरह जल गया. डॉक्टरों ने उसे बचाने की बेहद कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई.  

तीन साल पहले खरीदा था मोबाइल

पुलिस के मुताबिक, जिस मोबाइल में विस्फोट हुआ है, उसे तीन साल पहले आदित्यश्री के चाचा ने खरीदकर उसके पिता को दिया था. पिछले साल फोन की बैटरी बदली गई थी. माना जा रहा है कि मोबाइल फोन में लोकल बैटरी डाली गई थी, जिससे वह फट गई.

आपके साथ भी हो सकता है हादसा, बरतें ये सावधानी

  • फोन की बैटरी ओवरहीट होने का हमेशा ध्यान रखें. फोन बार-बार ज्यादा गर्म होता हो तो सर्विस सेंटर पर जांच कराएं
  • फोन की बैटरी, चार्जर या केबल बदलें तो कंपनी का ही उपकरण खरीदें. लोकल उपकरण में फॉल्ट होने की संभावना रहती है.
  • फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज नहीं करें. इससे बैटरी के ओवरहीट होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • फोन को कभी भी चार्जिंग पर लगाकर ना सोएं. इससे 2-3 घंटे में चार्ज होने वाला फोन 7-8 घंटे तक ओवरचार्ज होता रहता है.
  • फोन को तकिए या चादर आदि के नीचे रखकर नहीं सोएं. इससे भी फोन का तापमान बढ़कर बैटरी ब्लास्ट हो सकती है.
  • फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात करने, गेम खेलने या वीडियो देखने से बचना चाहिए. इससे फोन में ब्लास्ट हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mobile phone blast in 8 year old girl hand died in kerala know how to save your phone from explosion
Short Title
वीडियो देख रही 8 साल की बच्ची की मोबाइल फटने से मौत, आप भी हो सकते हैं इसका शिका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kerala Mobile Phone Blast
Caption

Kerala Mobile Phone Blast

Date updated
Date published
Home Title

वीडियो देख रही 8 साल की बच्ची की मोबाइल फटने से मौत, आप भी हो सकते हैं इसका शिकार