डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल आरएन रवि और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. स्टालिन ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से किसी के सवालों का जवाब दिए बिना घंटों बोलने का हुनर सीखा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हाल ही में संसद में अडानी-बीबीसी जैसे मुद्दों पर उठाए गए सवालों को लेकर स्टालिन पीएम मोदी पर तंज कस रहे थे. तमिलनाडु के सीएम ने कहा, 'पीएम और बीजेपी सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए गए, लेकिन उन्होंने किसी भी आरोप का जवाब नहीं दिया. 

एमके स्टालिन ने कहा कि संसद में पीएम मोदी के संबोधन में बड़ी-बड़ी बातें तो थी, लेकिन बीबीसी डॉक्यूमेंट्री और अडानी से रिश्तों को लेकर कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप के साथ सांठगांठ के केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीधे आरोप हैं. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की बेंच भी इस मामले में गंभीरता से सुनवाई कर रही है. इसलिए संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए और संयुक्त संसदीय समिति की जांच का आदेश दिया जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें- BBC डॉक्यूमेंट्री पर क्यों और कैसे शुरू हुआ विवाद, बैन होने से लेकर IT Raid तक जानें सबकुछ

तमिलनाडु के सीएम ने कहा कि यह अपने आप में चौंकाने वाला है कि इतने बड़े आरोप लगाने के बावजूद उन्होंने एक शब्द तक नहीं कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी संसद के रिकॉर्ड से निकाले जाने का मतलब यह नहीं कि लोगों के दिमाग से इन्हें निकाला जा सकता है. पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि ED ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है. पीएम के इस बयान पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा, 'पहली बार प्रधानमंत्री ने संसद में स्वीकार किया है कि वे विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करते हैं. यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है. यह निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.'

ये भी पढ़ें- कौन है यूट्यूबर इशिका शर्मा, जो अपने बेडरूम में मिली है डेड, क्या है मौत की रहस्यमयी कहानी

जवाब दिए बिना घंटों बोलने की कला
राहुल गांधी द्वारा संसद भाषण में उठाए गए सवालों के बारे में स्टालिन ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से किसी के सवालों का जवाब दिए बिना घंटों बोलने की कला सीखी है. पीएम और बीजेपी सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं कि लेकिन अपने संबोधन में पीएम ने एक भी बात का जवाब नहीं दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mk stalin attack on pm narendra modi parliament speech rahul gandhi Adani-BBC Documentary Allegation
Short Title
'संसद में पहली बार किसी PM ने कबूला...' अडानी मुद्दे पर स्टालिन का पीएम पर तंज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MK Stalin On PM Modi
Caption

MK Stalin On PM Modi

Date updated
Date published
Home Title

'पहली बार किसी PM ने संसद में कबूला' अडानी-BBC मुद्दे पर तमिलनाडु के CM स्टालिन का पीएम मोदी पर तंज