डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले की जांच गृह मंत्रालय (MHA) की एक टीम कर रही है. सुरक्षा में लापरवाही को लेकर गृह मंत्रालय की जांच में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

सूत्रों के मुताबिक पीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी ही एक-दूसरे को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पीएम सिक्योरिटी ब्रीच का केस अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई हुई थी.

Bulli Bai: आरोपी के पिता ने किया खुलासा, Laptop का आदी था नीरज

MHA की जांच टीम ने बठिंडा  SSP को किया है तलब

पीएम सिक्योरिटी ब्रीच की जांच करने गृहमंत्रालय की टीम पंजाब पहुंची है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने पंजाब के बठिंडा (Bathinda) के एसएसपी (SSP) को कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी कर एक दिन में उन पर लापरवाही के लगे आरोपों पर जवाब मांगा था. एसएसपी आज गृहमंत्रालय को अपना जवाब सौंपेंगे. गृह मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम कई और बड़े अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी कर सकती है. 
 
कैसे हुई थी पीएम की सिक्योरिटी में चूक?

5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर थे. पंजाब के फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुक गया था. पंजाब पुलिस पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के गंभीर आरोप लगे थे. पंजाब पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी अचानक मौके पर पहुंच गए थे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने इसे बड़ी साजिश करार दिया था. पंजाब सरकार पीएम की सिक्योरिटी ब्रीच मामले में घिरती नजर आ रही है.

Supreme Court ने क्या कहा?

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार हुई. सुप्रीम कोर्ट ने इस चूक को रेयरेस्ट ऑफ रेयर (Rarest Of The Rare) कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने नसीहत दी है कि दोबारा ऐसी घटना न होने पाए.

यह भी पढ़ें-
Punjab में अब स्टेट Icon नहीं रहे Sonu Sood, जानें क्यों चुनाव आयोग ने रद्द की नियुक्ति?

Sardar Patel के किस बयान पर CM Channi ने PM Modi पर किया तंज?

Url Title
MHA PM Narendra Modi Security Breach investigation Punjab CM Charanjit Channi Government
Short Title
PM Modi की Security Breach में कहां तक पहुंची MHA की जांच? जानें अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Security Breach Investigation.
Caption

PM Security Breach Investigation.

Date updated
Date published