Who is Jeet Shah: यदि आप अपने सपनों को सच करना चाहते हैं तो कोई भी बाधा आपकी राह नहीं रोक सकती है. यह बात जीत शाह के संघर्ष से साबित हो जाती है, जो आज डिजिटल मार्केटिंग फील्ड के साथ ही यूट्यूबर के तौर पर अलग पहचान रखते हैं. जीत शाह ने अपने संघर्ष से जो हासिल किया, वो अपने सपनों को सच करने की चाहत रखने वाले हर युवा के लिए प्रेरणा हैं. गुजरात के इस लड़के ने स्विगी (Swiggy) में फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर करियर की शुरुआत की और आज महज 26 साल की उम्र में बिजनेस से लेकर यूट्यूब तक के जरिये करोड़ों रुपये की कमाई का मॉडल खड़ा कर दिया है.

नौकरी के साथ की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
गुजरात के सुरेंद्रनगर में 3 जून 1999 को जन्मे जीत ने अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री ली है. कॉलेज के दिनों में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जीत ने Swiggy और Uber Eats के लिए फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करना शुरू किया. सुबह कॉलेज में क्लास, दोपहर में डिलीवरी और रात में सपनों की प्लानिंग. इस रूटीन के साथ जीत ने साल 2021 में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली, लेकिन इससे पहले ही उसकी जिंदगी बदल गई.

कोरोना लॉकडाउन बना टर्निंग पॉइंट
साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने पर जीत की फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी चली गई. पढ़ाई करने के साथ ही जीत ने इस दौरान खाली समय का इस्तेमाल डिजिटल मार्केटिंग सीखने में करना शुरू किया. डिजिटल मार्केटिंग में उन्होंने घंटों तक ऑनलाइन रिसर्च के दम पर महारत हासिल की. यहीं से उनकी जिंदगी ने टर्न ले लिया.

पहले बनाई कंपनी, फिर यूट्यूब पर किया कमाल
जीत ने साल 2021 में ही डिजिटल मार्केटिंग के गुर सिखाने वाली कंपनी 'सिंपेक्स स्कूल प्राइवेट लिमिटेड' की शुरुआत की. इसके जरिये वह छोटे व्यापारियों को डिजिटल मार्केटिंग गुर सिखाने लगे. करीब डेढ़ साल में जीत की कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा छात्रों, व्यापारियों और युवाओं को ट्रेनिंग दी. इसके बाद जीत ने यूट्यूब पर भी किस्मत आजमाई. अपना यूट्यूब चैनल बनाया, जिस पर जीत सोशल मीडिया इन्फ्लूएसर के तौर पर बिजनेस, पर्सनल ग्रोथ और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े टिप्स देते हैं. उनके चैनल के आज लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. जीत ने 2021 में 'कोचिंग किंग' नाम से किताब भी लिखी, जिसे बेहद पसंद किया गया है. 

'सपने पहचानो और उनके लिए मेहनत करो'
आज जीत शाह डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग बिजेनस और यूट्यूबर के तौर पर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. उनकी कहानी हर उस इंसान को प्रेरणा देती है, जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है. खुद जीत का कहना है,'पढ़ाई जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है अपने सपनों को पहचानना और उनके लिए मेहनत करना.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet jeet shah who was swiggy food Delivery boy now become famous digital entrepreneur and youtuber
Short Title
कौन है जीत शाह, जो Swiggy में था फूड डिलीवरी बॉय, आज खड़ा कर दिया करोड़ों रुपये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jeet Shah
Date updated
Date published
Home Title

कौन है जीत शाह, जो Swiggy में था फूड डिलीवरी बॉय, आज 26 साल की उम्र में ही कमा रहे करोड़ों रुपये

Word Count
481
Author Type
Author