डीएनए हिंदी: मार्च के महीने से ही जून के टॉर्चर की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुमान बता रहे हैं कि यह महीना भीषण गर्म होने वाला है खासतौर पर 30 और 31 मार्च. Meteorological Department ने बताया कि मैक्सिमम टेंपरेचर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है और भयंकर लू यानी कि गर्म हवाएं भी तेज रहेंगी.
मौसम वैज्ञानिकों ने इसे गंभीर बताया है मतलब यह कि आपको संभल कर रहने की जरूरत है. जरूरत न हो तो घर से बिल्कुल भी न निकलें. उनके मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अभी गर्म हवाएं थमने का नाम नहीं लेने वाली हैं. अगले चार-पांच दिन बहुत ही गर्म होने वाले हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक टेंपरेचर सामान्य से 6.4 डिग्री ऊपर जा सकता है.
30 मार्च को दिल्ली के कई इलाकों में टेंपरेचर 41 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. इनमें नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेशन शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले साल 1945 में मार्च में इतनी गर्मी पड़ी थी. उस साल मैक्सिमम टेंपरेचर 40.6 था. मार्च के इन दो दिनों के अलावा 3 से 5 अप्रैल भी मौसम काफी गर्म रहने वाला है. सूखी हवाएं इस मौसम को और गर्म बनाने वाली हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
1- Heat Stroke: गर्मी ना बन जाए जानलेवा, पहचानें लक्षण, इन तरीकों से करें बचाव
- Log in to post comments

Heat waves expected to increase in April
Hot waves: दिल्ली में कल सूरज और जलाएगा, चलेंगी गर्म हवाएं