डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी विवाद में अब इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) चीफ मौलाना तौकीर रजा भी कूद पड़े हैं. तौकीर रजा ने कहा है कि ये सच है कि कई मंदिरों को मस्जिद बनाया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग देश का एक और बंटवारा करवा देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अगर ज्ञानवापी मामले में कुछ भी जबरन तरीके से करेगी तो देश के मुसलमान उसका विरोध करेंगे.
तौकीर रजा ने कहा कि यह सच है कि मस्जिदों को मंदिर बनाया गया लेकिन इसके लिए मंदिरों को तोड़ा नहीं गया. उनके मुताबिक, बड़ी संख्या में इस्लाम कबूल करने वाले लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों को मस्जिद में बदल दिया गया है. तौकीर रजा ने यह भी कहा कि इस तरह की मस्जिदों को छुआ न जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में जो मिला है उसे शिवलिंग कहा जाना असल में हिंदुत्व का मजाक उड़ाना है.
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: CRPF ने ज्ञानवापी में सील किया वजूखाना, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
'मुसलमानों की मजबूरी को कमजोरी न समझें'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, मुस्लिम बाबरी मस्जिद का फैसला देख चुके हैं, इसलिए वे कानूनी लड़ाई नहीं चाहते हैं. इस बार हम किसी कोर्ट में अपील भी नहीं करेंगे. नफरत बेचने वालों का बस चले तो वे हर जगह अतिक्रमण कर लेंगे. हम देखना चाहते हैं कि आखिर ये लोग कहां रुकते हैं. देश में शांति बनाए रखने के लिए मुसलमान चुप हैं, लेकिन हमारी मजबूरी को कमजोरी न समझें.'
यह भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार
तौकीर रजा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह बाबरी मस्जिद को छीना गया उसी तरह ज्ञानवापी को भी छीना जा रहा है. उन्होंने कहा, 'यह सब आरएसएस की साजिश है. ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं फव्वारा है. ऐसा फव्वारा देश की हर मस्जिद में मिलेगा, जिसमें लोग वजू करते हैं. ऐसे तो देश की हर मस्जिद तोड़कर वहां मंदिर बनवा देना चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gyanvapi Controversy: मौलाना तौकीर रजा ने माना- कई मंदिरों को बनाया गया मस्जिद लेकिन...