डीएनए हिंदी: मीरा रोड मर्डर केस के गुनहगार मनोज साने के बारे में जो सुन रहा है, सिहर जा रहा है. इस दरिंदे ने अपने लिव इन पार्टनर की इतनी बेरहमी से हत्या की है कि वैसा कोई सोच भी नहीं सकता है. आरोपी ने पहले प्रेमिका का मर्डर किया, उसकी लाश को टुकड़ों में काट दिया और कुकर में डालकर उबाल दिया. उसकी हत्या काफी तक उसी तरह की गई, जैसे दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या हुई थी.
जिस महिला की हत्या की गई है, उसका नाम सरस्वती वैद्य है. ठाणे की कोर्ट ने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उस पर IPC की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया गया है.
मनोज साने कौन है?
मनोज साने की उम्र 56 साल है. वह अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ मुंबई के मीरा रोड के पास एक बिल्डिंग में रहता है. गीता नगर के फेज VII की आकाशदीप बिल्डिंग के जे विंग में सातवें फ्लोर पर वह रहता था. 32 साल की सरस्वती वैद्य उसकी लिव इन पार्टनर थी. यह कपल तीन साल से फ्लैट में रह रहा था. नया नगर पुलिस की ओर से दर्ज FIR के मुताबिक जिसे मनोज साने के अपार्टमेंट में पीड़िता का क्षत-विक्षत शव मिला था. वह घटनास्थल से भागने की तैयारी कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- Nirmala Sitharaman Daughter Marriage: कौन हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी, बेटी परकला से रचाई शादी?
श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर हुआ मर्डर
पुलिस के मुताबिक मनोज साने ने पहले अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या की, फिर उसकी लाश को कटर से काट डाला. मनोज साने ने कम से कम तीन दिन पहले पीड़िता की हत्या कर दी थी. उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट डाला. किसी निशान से बचने के लिए उसने प्रेशर कुकर में डालकर उसे उबाल दिया.
मनोज साने सरस्वती वैद्य से कैसे मिला था?
मनोज साने 15 साल पहले बोरीवली के बाभाई नाका में एक राशन की दुकान सरस्वती से मिला था. वहीं मनोज काम करता था. दोनों अक्सर मिलने लगे और साथ रहने का फैसला कर लिया. सरस्वती मुंबई जाने से पहले अहमदनगर के एक अनाथालय में रहती थी. मनोज भी अहमदनगर में रहता था. दोनों दोस्त बन गए और मीरा रोड में एकसाथ रहने लगे. मनोज साने एक आईटीआई टेक्नीशियन था, वहीं सरस्वती ने एसएससी परीक्षाओं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
क्यों सरस्वती का हुआ कत्ल?
नया नगर पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है. पुलिस को शक है कि उसे जहर भी दिया जा सकता है. मनोज साने ने दावा किया था कि सरस्वती ने जहर खाकर जान दे दी. हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
मनोज साने ने कैसे किया कत्ल?
पुलिस के मुताबिक, साने ने पीड़ित के शरीर को कई छोटे टुकड़ों में काटने के लिए पेड़ काटने वाले का इस्तेमाल किया. उन्होंने उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला जिससे सड़न न हो और लाश को दफनाना आसान हो जाए और बदबू न आए. उसके घर से बदबू आ रही थी तब वह डर गया. उसने लास को ठिकाने लगानी की तरकीब निकाली.
इसे भी पढ़ें- जिंदा मां का कर दिया अंतिम संस्कार, महिला की हरकत पर सिर पीटने लगे लोग
क्राइम सीन से पेड़-कटर, प्रेशर कुकर और मिक्सर बरामद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेडरूम से डीजल से चलने वाली आरा मशीन बरामद की, जिसका इस्तेमाल शव के टुकड़े करने में किया गया था. पुलिस को क्राइम सीन से एक प्रेशर कुकर, मिक्सर ग्राइंडर भी मिला है. यह साफ नहीं है कि मनोज साने ने उबले हुए शरीर के अंगों को आवारा कुत्तों को खिलाया था या नहीं. सरस्वती के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्लफ्रैंड को मारा, कटर से काट दी लाश, कौन है मीरा रोड मर्डर केस का दरिंदा मनोज साने?