Manmohan Singh Health Updates: देश के पू्र्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक बेहद बिगड़ गई है. PTI के मुताबिक, 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को गुरुवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) लाया गया है, जहां उन्हें इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने में जुट गई है.
VIDEO | Former prime minister Dr Manmohan Singh was admitted to AIIMS Delhi earlier this evening after his health deteriorated. Visuals from outside the hospital. pic.twitter.com/jn5S8ixRWP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
सांस लेने में तकलीफ होने पर लाया गया था एम्स
PTI के मुताबिक, मनमोहन सिंह को गुरुवार शाम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके चलते उन्हें रात करीब 8 बजे हालत ज्यादा बिगड़ने पर दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) लाकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. वहां उनके दिल में कुछ समस्या दिखाई दे रही थी, जिसके चलते कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीतीश नाइक की देखरेख में सीनियर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान उनका निधन देर रात हो गया.
एम्स पहुंचीं प्रियंका गांधी, राहुल-खरगे भी कर्नाटक से दिल्ली रवाना
मनमोहन सिंह के दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने की खबर मिलते ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी देर रात वहां पहुंच गईं. एम्स में मनमोहन सिंह की बेटी पहले से मौजूद थीं. उधर, कांग्रेस ने कर्नाटक के बेलगावी में चल रही CWC Meeting को बीच में ही रद्द कर दिया है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके सीधे दिल्ली एम्स पहुंचने की संभावना है. तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली में ही मौजूद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी एम्स के लिए रवाना हो गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत बिगड़ी, Delhi AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में कराया भर्ती