डीएनए हिंदी: Manipur Violence Latest Updates- मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई हिंसा डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी नहीं थम रही है. भीड़ ने शुक्रवार देर रात फिर एक मंत्री की संपत्ति को जला दिया, जबकि उसका घर जलाने की कोशिश की गई. यह घटना शनिवार को होने जा रही सर्वदलीय बैठक से ठीक पहले हुई है, जिसका आयोजन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर मणिपुर हिंसा का हल तलाशने के लिए किया जा रहा है.
पुलिस एक्टिव नहीं होती तो घर भी जल जाता
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान भीड़ ने शुक्रवार रात को इंफाल पूर्व जिले में उपभोक्ता व खाद्य मामलों के मंत्री एल. सुसिंद्रो की संपत्तियों पर हमला किया. भीड़ ने चिंगारेल इलाके में मंत्री के प्राइवेट गोदाम में आग लगाकर उसे राख में बदल दिया. इंफाल पूर्व जिले के ही खुराई इलाके में मंत्री के घर व एक अन्य संपत्ति को भी आग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस बल ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया. पुलिस के मुताबिक, मंत्री के घर पहुंची भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस की कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.
इससे पहले भी कई मंत्रियों के घरों पर हमले
डेढ़ महीने से ज्यादा लंबी हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बहुत सारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. किसी मंत्री के घर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई मंत्रियों के घरों और संपत्तियों पर हमले हो चुके हैं. भीड़ ने 14 जून को राज्य के मंत्री नेमचा किपगेन के ऑफिशियल घर को इंफाल पूर्व जिले में आग लगा दी थी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हमला करने के बाद आग लगा दी गई थी. कई अन्य मंत्रियों व जन प्रतिनिधियों के घरों पर भी हमले हुए हैं.
मणिपुर में इन जनप्रतिनिधियों के घरों पर हमला हो चुका है.
- 5 मई को भाजपा के कुकी विधायक वुंगजेन वाल्टे पर हमला कर उनका सिर बुरी तरह फोड़ दिया गया.
- 23 मई को पीडब्ल्यूडी मंत्री कोंथोउजाम गोविंदास के घर में घुसकर बुरी तरह तोड़फोड़ की गई.
- 28 मई को कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह के सेरो गांव स्थित घर में घुसकर तोड़फोड़ कर आग लगाई गई.
- 9 जून को भाजपा विधायक सोराईसाम केबी देवी के घर पर देशी IED बम से हमला किया गया.
- 14 जून को मंत्री नेमचा किपगेन के ऑफिशियल घर को इंफाल पूर्व जिले में आग लगा दी गई.
- 15 जून की रात में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के इंफाल स्थित आवास पर हमला कर आग लगाई गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मणिपुर हिंसा पर शाह की सर्वदलीय बैठक से पहले भीड़ ने मंत्री का गोदाम फूंका, घर जलाने की कोशिश की