डीएनए हिंदी: मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है. इसके चलते मणिपुर सरकार ने सभाएं कैंसिल करने के साथ ही इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का चुराचांदपुर का दौरा भी रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के चलते इलाके में तनाव की स्थिति है.
दरअसल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह चुराचांदपुर जाने वाले थे. वहां उन्हें एक जिम का उद्घाटन करना था और एक जनसभा को संबोधित भी करना था लेकिन इससे पहले वहां बवाल हो गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के वेन्यू पर भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ के बाद गुरुवार को आग लगा दी.
Manipur | Mob set fire to an open gym constructed at PT Sports Complex in New Lamka, Churachandpur District yesterday which was to be inaugurated by CM N Biren Singh. The mob also vandalised the public meeting venue at Sadhbhav Mandap.
— ANI (@ANI) April 28, 2023
Following the incident, Internet has been… pic.twitter.com/tMh4gZpI8c
प्रशासन ने लिया एक्शन
अचानक हुई इस घटना पर स्थानीय प्रशासन इस मामले में तुरंत हरकत में आया है और शांति व्यवस्था बहाल करने के चलते जिले में इंटरनेट सर्विस बंद करने के साथ-साथ धारा 144 लगा दी गई है. इससे पहले सीएम के कार्यक्रम वेन्यू पर भीड़ ने हमला किया था जिसे भगाने के लिए पुलिस ने सख्त एक्शन लिया था.
बृजभूषण शरण सिंह से प्यार, खिलाड़ियों से तकरार, आखिर WFI विवाद को सुलझाना क्यों नहीं चाहती है सरकार?
भीड़ ने किया बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि जब तक भीड़ को पुलिस कंट्रोल कर पाती, तब तक भीड़ ने वहां काफी तोड़फोड़ कर दी थी. इसके चलते कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंच चुका था. इस हिंसक घटना के चलते पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है और सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले हो गया बवाल, प्रशासन ने बंद किया इंटरनेट धारा 144 लागू