डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi-  पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मुश्किल में फंस गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (International Society for Krishna Consciousness) यानी इस्कॉन (ISKCON) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी तरफ से मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस भाजपा सांसद मेनका गांधी के उस वायरल वीडियो के लिए भेजा गया है, जिसमें वे इस्कॉन के अपनी गोशालाओं में गायों को रखने पर सवाल उठा रही हैं. मेनका गांधी इस वायरल वीडियो में यह कहती हुई दिख रही हैं. इस्कॉन इन गायों को कसाइयों को बेच देता है. जगह-जगह श्रीकृष्ण मंदिर बनाकर उनका प्रचार करने वाले इस्कॉन ने मेनका गांधी के इस बयान पर ऐतराज जताया है. 

क्या बताया है इस्कॉन ने

इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि आज हमने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. यह उन आरोपों को लिए हैं, जो उन्होंने निराधार तरीके से इस्कॉन के खिलाफ लगाए हैं. पूरी दुनिया में मौजूद इस्कॉन श्रद्धालु समुदाय, समर्थकों को उन्होंने इन आरोपों से गहरा दुख पहुंचने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि ये आरोप संगठन की छवि खराब करने वाले हैं. उन्होंने कहा, हम इस्कॉन के खिलाफ इस भ्रामक प्रचार के विरुद्ध न्याय पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

आनंदपुर गौशाला देखे बिना उसके बारे में कैसे बोल सकती हैं मेनका

दास ने आगे कहा, मेनका गांधी ने जिस आनंदपुर गौशाला की बात की है, उसके बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्हें वहां जाते हुए हमारे भक्तों या सदस्यों ने कभी नहीं देखा है. ऐसे में वे बिना उस जगह का दौरा किए ही उसके बारे में ऐसी बातें कैसे कर सकती हैं? 

सात दिन में माफी मांगे मेनका गांधी

दास ने कहा कि मेनका गांधी के बयान को लेकर उनकी पार्टी के साथी ही उनके साथ नहीं हैं. कई भाजपा नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर उनके बयान की निंदा की है. दास ने कहा, यदि सात दिन में मेनका गांधी नोटिस के जवाब में माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.

क्या है पूरा विवाद

दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो थोड़ा पुराना है, जिसमें मेनका गांधी यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि इस्कॉन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन है, जो अपनी गौशालाओं से गायों को कसाइयों को बेचता है. उन्होंने इस्कॉन पर गौशाला स्थापित करने और विशाल भूमि के रूप में सरकार से 'असीमित लाभ' अर्जित करने का भी आरोप लगाया है. इस वीजियो को लेकर ही विवाद हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maneka Gandhi sells cows to butchers remark ISKCON send Rs 100 Crore Defamation Notice To BJP leader
Short Title
ISKCON ने मेनका गांधी पर ठोका केस, मुआवजे में मांगे 100 करोड़ रुपये, यह है कारण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी. (फाइल फोटो)
Caption

सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

ISKCON ने मेनका गांधी पर ठोका केस, मुआवजे में मांगे 100 करोड़ रुपये, यह है कारण

Word Count
473