Mandi Earthquake Updates: चीन, नेपाल और भारत में मंगलवार सुबह रिक्टर स्केल पर आए 7.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने तबाही मचाई है. चीन के शिजांग प्रांत में भूकंप के कारण हुई तबाह में 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस भूकंप के बाद उपजे खौफ से लोग उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार शाम को हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शाम 5 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर करीब 3.4 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके दर्ज हुए हैं, जिनका एपिसेंटर धरती की सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है. इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की अभी तक खबर नहीं मिली है.
EQ of M: 3.4, On: 07/01/2025 17:14:35 IST, Lat: 31.41 N, Long: 76.89 E, Depth: 5 Km, Location: Mandi, Himachal Pradesh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 7, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/MBOP3SnHA1
चीन, नेपाल और भारत में मची थी सुबह तबाही
भूकंप के झटकों ने मंगलवार सुबह 6.35 बजे चीन, नेपाल और भारत में एकसाथ तबाही मचाई थी. हालांकि भारत में उत्तराखंड और बिहार के इलाकों में इस भूकंप का असर उतना ज्यादा नहीं रहा, लेकिन तिब्बत के शिजांग प्रांत में और नेपाल के लाबुचे में रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता वाले इस भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. भूकंप के कारण करीब 96 लोगों की मौत हुई है और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बड़े पैमाने पर भवन नष्ट हो गए हैं.
चीन में सुबह वाले भूकंप के बाद भी लगातार हिल रही धरती
चीन के तिब्बत के शिजांग में एक और भयानक भूकंप आने के आसार हैं. वहां सुबह आए भूकंप के बाद भी लगातार छोटे-छोटे भूकंप आ रहे हैं. भारतीय नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शिजांग में 6.35 पर आए बड़े भूकंप के बाद 7.13 बजे भी 5.0 मैग्नीट्यूड का बड़ा भूकंप आया था. वहां सुबह वाले भयंकर भूकंप के बाद शाम 5.19 बजे तक 27 भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से अधिकतर की तीव्रता 3 से 4.5 मैग्नीट्यूड के बीच रही है.
मंडी में भी क्या इसी कारण हिली है धरती?
शिजांग में लगातार आ रहे भूकंपों से यह आकलन लगाया जा रहा है कि हिमालय के अंदर अब भी टेक्टोनिक प्लेटों से लगातार ऊर्जा निकल रही है. हिमाचल प्रदेश भी तिब्बत से सटा हुआ है. ऐसे में यह संभावना मानी जा रही है कि मंडी इलाके में आया छोटा भूकंप भी इसी ऊर्जा के कारण आया है. हालांकि इस पर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सुबह के भयानक भूकंप से नहीं उबरा हिमालय, हिमाचल के मंडी में शाम को फिर झटकों से मचा खौफ