डीएनए हिंदी: इन दिनों पूरे देश में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files चर्चा में है. कुछ लोग इस फिल्म को काला सच बता रहे हैं तो कुछ इसे झूठ बता रहे हैं. फिल्म पर लगे झूठ के आरोपों से आहत डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म में उठाए मुद्दे की सच्चाई साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर दिल दहलादेने वाली है. इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि उस वक्त कश्मीरी पंडितों के साथ कितनी बर्बरता हुई है. इसमें बताया गया है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स की जुबान केवल इसलिए काट ली गई क्योंकि उसने भारत माता की जय का नारा लगाया था. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

इसके साथ ही कैप्शन में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है, जो भी उस वक्त मारे गए लोगों की संख्या पर बहस करे तो उसे यह 1989 की रिपोर्ट दिखा दीजिए और पूछिए कि आप रमेश कुमार को कितने नंबर देंगे?' इसके साथ ही विवेक ने उमर अब्दुल्ला को टैग भी किया है. 

अब्दुल्ला ने लगाया था आरोप

बता दें कि फिल्म की रिलीज के कुछ दिन बाद ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया था कि फिल्म में कई बातें झूठी दिखाई गई हैं. जब यह सब हुआ तब वह चीफ मिनिस्टर नहीं थे. यह एक कॉमर्शियल मूवी है. इस वजह से विवेक ने इस पोस्ट में साल 1989 का सबूत देते हुए उनके पिता के मुख्यमंत्री होने की बात साबित की है. विवेक अग्निहोत्री ने तस्वीर दिखाई तो अब दर्शक यह सीन फिल्म में न होने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं इस पोस्ट के कमेंट में कई लोगों ने लिखा है कि कश्मीर की कहानियां दिखाने के लिए तो वेब सीरीज भी कम पड़ जाएंगी.

 

ये भी पढ़ें:

1- The Kashmir Files Box Office: 200 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, बना लिया एक और धमाकेदार रिकॉर्ड

2-  सिनेमाघर में लोगों ने जबरन रोका Bachchhan Paandey का शो, करने लगे The Kashmir Files दिखाने की जिद

Url Title
man tongue was cut off for saying bharat mata ki jay photo viral on internet
Short Title
भारत माता की जय बोलने पर काट दी गई थी इस शख्स की जुबान, वायरल हो रही है फोटो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Kashmir Files director shared this viral photo
Caption

The Kashmir Files director shared this viral photo

Date updated
Date published
Home Title

भारत माता की जय बोलने पर काट दी गई थी इस शख्स की जुबान, Vivek Agnihotri ने शेयर की फोटो