डीएनए हिंदी: सड़कों और गली मोहल्लों में आपने कुत्तों को लड़ते जरूर देखा होगा लेकिन गाजियाबाद में इन कुत्तों के चक्कर में एक शख्स की हत्या ही हो गई. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्तिखंड का है जहां कुत्ते को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच गर्मा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि एक युवक की कैंची घोपकर हत्या कर दी गई. दरअसल हत्या के आरोपी छत्रपाल के कुत्ते ने मुस्तकीम को काट लिया था. इस पर गुस्साए मुस्तकीम ने कुत्ते को पीटा था.
मुस्तकीम ने कुत्ते को पीटा तो छत्रपाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसी बात को लेकर दोनो में हुए विवाद में आरोपी छत्रपाल ने मुस्तकीम की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. मामले की जांच चल रही है पुलिस आरोपी की तलाश में है वहीं इस घटना के बाद से आरोपी फरार है और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि गुस्से में झगड़े और मार-पीट की घटनाएं तो इन दिनों आम हो गई हैं लेकिन इस तरह हत्या का मामला सोचने पर मजबूर करता है. जिस तरह रोडरेज के मामले चिंताजनक हैं उसी तरह आपसी झगड़े में किसी की निर्मम हत्या बहुत गंभीर मामला है.
ये भी पढ़ें:
1- चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 737 विमान क्रैश, देखें Video
2- दुनिया के सबसे बड़े Ramayan Mandir के लिए मुस्लिमों ने दान की जमीन, जानें क्या होगी खासियत
- Log in to post comments

Crime news
Ghaziabad: कुत्ते की वजह से लड़े दो शख्स, एक युवक ने कैंची घोंपकर ली दूसरे की जान