डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के नजदीक चीन के बढ़ रहे कंस्ट्रक्शन को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि चीन का मुकाबला एकजुट होकर रणनीतिक तौर पर किया जाना चाहिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड में एलएसी से लगे इलाकों की एक तस्वीर शेयर की है. उनका दावा है कि इन इलाकों में चीन निर्माण कर रहा है. इसी निर्माण की कथित सेटेलाइट इमेज शेयर करते हुए उन्होंने मोदी सरकार को घेरा है.
क्यों पीएम मोदी पर भड़के हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चीन को क्लीन चिट दिए जाने के कारण देश को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. अब उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के निर्माण कार्य करने से हमारी भूभागीय अखंडता पर अतिक्रमण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चीन को क्लीनचिट दिए जाने की देश भारी कीमत चुका रहा है. चीन का मुकाबला मिलकर रणनीतिक रूप से करना चाहिए, न कि शेखी बघार कर.'
Our Territorial Integrity is being impinged upon by audacious Chinese military construction at the LAC, now in Uttrakhand!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 9, 2023
The nation is paying a heavy price for Modi ji's CLEAN CHIT to China.
China should be confronted strategically together, and not by making hollow boasts! pic.twitter.com/JAVV57awtk
इसे भी पढ़ें- मुसीबत में सऊदी अरब ने निभाई दोस्ती, प्रिंस सलमान के मुरीद हुए पीएम मोदी, अब कहा शुक्रिया
चीन पर क्या है भारत सरकार का रुख?
भारत ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं होने तक चीन के साथ संबंधों के सामान्य होने की बात को निराधार करार देते हुए गुरुवार को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन और शांति होने पर ही बीजिंग के साथ संबंधों में प्रगति हो सकती है.
Sharad Pawar Death Threat: शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, जानें कैसा है महाराष्ट्र के 'चाणक्य' का सुरक्षा कवच
क्या है भारत-चीन के बीच हालिया तनाव की वजह?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सैनिकों की ‘अग्रिम मोर्चे’ पर तैनाती को मुख्य समस्या करार दिया. केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के अवसर पर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा था, 'भारत भी चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है लेकिन यह केवल तभी संभव है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन और शांति हो.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'शेखी न बघारें, चीन का मुकाबला करें,' मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों दी पीएम मोदी को नसीहत?