डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में एक लाल कलर की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने दो स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद लाल कलर की थार को रोक लिया जाता तो शायद दोनों युवकों की जान बच सकती थी. वहीं पुलिस का अजीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी तक शिकायत की कोई तहरीर नहीं मिली है. इसलिए अभी हम कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. जबकि यह घटना रोड एक्सीडेंट में हुई है.
युवकों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. चश्मदीदों का कहना है कि Mahindra Thar से टक्कर मारने वाला शख्स एक पार्टी से जुड़ा हुआ है.जो कि बिजनौर का रहना वाला बताया जा रहा है. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. मृतकों के समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही तहरीर देने का बात कही है.
4 साल बाद अचानक जिंदा हुआ शख्स, डीएम के सामने कही भावुक कर देने वाली बात
टक्कर लगने के बाद कई फीट तक उछल गए युवक
चश्मीदों का कहना है कि हादसे के वक्त थार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी. टक्कर लगते ही स्कूटी सवार दोनों युवक कई फीट तक उछले और सड़क पर गिर गए. उसके बाद भी थार सवार ने स्पीड कम नहीं की और कुचलते हुए फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम होगी अब आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, CM जगन मोहन रेड्डी ने किया ऐलान
परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दो दोस्त 21 साल के गौरव और 17 साल के वंश स्कूटी से बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक गाड़ी ने सामने से युवकों की स्कूटी को टक्कर मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उसने बताया कि कार चालक फरार है और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नेता जी की Thar ने 2 युवकों को कुचला, नहीं बच सकी जान, पुलिस ने भी दिया टॉप क्लास बयान