डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सफलता और लोकप्रियता दोनों के ही शिखर पर हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद माही अपना सारा समय ऑर्गेनिक खेती और डेयरी फार्मिंग को देते हैं. हालांकि अभी भी वे आईपीएल खेल रहे हैं.  

इसके अलावा रांची के सैंबो के अपने फार्महाउस में माही बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी, पपीता और अमरूद की खेती भी करते हैं. धोनी के फार्महाउस को लोग इजा फार्महाउस के नाम से जानते हैं. यहां वे करीब 43 एकड़ जमीन में सब्जी और फलों की खेती करते हैं. साथ ही यहां मछली पालन के लिए दो तालाब भी बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- अब बिहार में भी टैक्स फ्री होगी The Kashmir Files, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने की घोषणा

धोनी के एग्रीकल्चर कंसलटेंट रोशन कुमार का कहना है कि कैप्टन कूल को खेती में बड़ी दिलचस्पी है. वह समय-समय पर यहां आते रहते हैं और खुद काम करने लग जाते हैं. फलों के अलावा धोनी के इस फार्महाउस में बड़े पैमाने पर सब्जी की भी खेती होती हैं.

इसी बीच माही के फार्महाउस में होली के खास मौके पर स्ट्रॉबेरी पर बाई 1 गेट 1 फ्री का ऑफर दिया जा रहा है. कुमार के मुताबिक, 17 से 19 मार्च तक आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही अपने परिवार के साथ यहां आकर माही के फ्रॉम हाउस में हो रही फार्मिंग को नजदीक से देख सकते हैं. यहां 250 ग्राम स्ट्रॉबेरी की कीमत मात्र 50 रुपये है. इतना ही नहीं, इसकी क्वालिटी भी मार्केट में मिलने वाली स्ट्रॉबेरीज से कही गुना ज्यादा है.

Url Title
Mahendra Singh Dhoni farmhouse gave a special offer on Holi 2022 you can also take advantage
Short Title
Holi 2022: धोनी के फार्महाउस ने होली पर दिया स्पेशल ऑफर, चूक गए तो बहुत पछताएंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi 2022 पर धोनी के फार्महाउस ने दिया स्पेशल ऑफर, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Date updated
Date published
Home Title

Holi 2022: धोनी के फार्महाउस ने होली पर दिया स्पेशल ऑफर, चूक गए तो बहुत पछताएंगे