डीएनए हिंदी: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है. बाबा केदार धाम के कपाट 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर खुल जाएंगे. आज महाशिवरात्रि पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 12वें ज्योर्तिलिंग में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गई.
बता दें कि हर वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट खुलने और बंद होने की तारीख तय की जाती है. धाम के कपाट खोलने की तारीख तय होने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले धतूरे के हैं कई फायदे, इस्तेमाल से पहले जान लें ये बातें
2 मई को रवाना होगी बाबा की डोली
शीतकाल के छह महीने कपाट बंद होने के बाद अब इन्हें खोलने की तिथि तय कर दी गई है. ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को डोली धाम के लिए रवाना हो जाएगी. बाबा की डोली 2 मई को गुप्तकाशी, 3 मई को फाटा, 4 मई को गौरीकुंड व रात्रि विश्राम के बाद 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. इसके बाद 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओमकारेश्वर शुक्ला, पुजारी व वेदपाठीगणों द्वारा पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त निश्चित किया गया है. जानकारी के अनुसार, इस साल केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी एमटी गंगाधर लिंग होंगे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Mahashivratri 2022: तय हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, इस दिन होंगे बाबा के दर्शन