डीएन हिंदी: हिंदुत्व विचारक सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर छिड़े विवाद के बीच पुलिस ने कांग्रेस नेता की रैली से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के शेगांव में सुरक्षा कड़ी कर दी. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को सुबह शेगांव पहुंची और वह शाम को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में धमाका करने की धमकी मिली है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बनाई है और इसी कारण सुरक्षा कड़ी की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के कर्मियों के साथ कम से कम 1,700 पुलिसकर्मियों को शेगांव में तैनात किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस एमएनएस कार्यकर्ताओं को रैली स्थल में प्रवेश करने से रोकने के लिए नाकाबंदी करेगी और सिविल कपड़ों में 700 सुरक्षा कर्मियों को मैदान में तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सामने आई आफताब के हैवानियत की पहली तस्वीर, श्रद्धा के चेहरे पर दिखे चोट के निशान
राहुल सावरकर को लेकर बीजेपी पर साधा था निशाना
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अकोला जिले के वडेगांव में सावरकर की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और डर की वजह से पत्र लिखकर माफी मांगी थी. कांग्रेस नेता ने 2 दिन पहले यह भी कहा था कि सावरकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रतीक हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा था, ‘‘सावरकर दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कीं.’
राहुल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में धमकी दी गई है कि भारत छोड़ो यात्रा जब इंदौर पहुंचेगी और खालसा स्टेडियम में 28 नवंबर की रात्रि विश्राम करेगी, उस दौरान बम विस्फोट किया जाएगा. सूचना मिलते ही जूनी इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, भारत छोड़ो यात्रा के दौरान रात में किया जाएगा ब्लास्ट
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि जूनी इंदौर क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान के पते पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए पत्र में धमकी दी गई है कि अगर राहुल गांधी नेतृ्त्व वाली भारत छोड़ो यात्रा खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करती है तो शहर में बम विस्फोट हो सकता है. मिश्रा ने कहा,‘पत्र में राहुल को बम से उड़ाने की बात सीधे तौर पर नहीं की गई है.’ उन्होंने बताया कि इस पत्र के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 507 (अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एफआईर दर्ज कर ली है.
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी की रैली से पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सुरक्षा, बम से उड़ाने की मिली थी धमकी