डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) जिले के अचलपुर (Achalpur) शहर में धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया है.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार आधी रात को हुई इस घटना के बाद दोनों समूहों के 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.
Jahangirpuri Violence: कौन है जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार? जिसने कोर्ट जाते समय दिखाई पुष्पा स्टाइल
घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासी हर साल विभिन्न त्योहारों के दौरान अमरावती जिला मुख्यालय से 48 किलोमीटर दूर अचलपुर के मुख्य द्वार पर खिड़की गेट और दूल्हा गेट के ऊपर अलग-अलग धर्मों के झंडे लगाते हैं.
Delhi Violence: जहांगीरपुरी में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर फेंके पत्थर
क्यों भड़की थी हिंसा?
पुलिस के मुताबिक रविवार आधी रात को, कुछ असामाजिक तत्वों ने एक वर्ग विशेष के धार्मिक झंडे हटा दिए थे, जिसके बाद कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते मौके पर कई गुट आ गए और पथराव शुरू हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स और स्थानीय पुलिस के आते ही स्थिति सामान्य हो गई है. (भाषा इनपुट के साथ)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

अचलपुर में हिंसा भड़कने के बाद तैनात पुलिसकर्मी. (फोटो- ANI)
Maharashtra Violence: अचलपुर में झंडा फहराने को लेकर भिड़े 2 पक्ष, धारा 144 लागू, 16 गिरफ्तार