डीएनए हिंदी: Maharashtra News- महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल का दौर लगातार जारी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर कब्जे की लड़ाई के बीच मंगलवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार को उस समय झटका लगा, जब वे पार्टी के अपने गुट का नया ऑफिस नहीं शुरू कर पाए. अजित पवार ने राज्य सचिवालय के करीब एक बंगले को नए पार्टी ऑफिस के तौर पर चुना था और इसे 'राष्ट्रवादी भवन' का नाम दिया था. जब पार्टी नेता वहां पहुंचे तो बंगले पर ताला लगा हुआ था और उसकी चाबियां गायब थीं. इसके बाद अजित गुट के नेता गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए. जब तलाश करने पर भी चाबियां नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ दिया गया, लेकिन अंदर के कमरों पर भी ताले लगे हुए हैं और उनकी चाबियां भी गायब बताई जा रही हैं. इससे एक नया ड्रामा शुरू हो गया है. उधर, अजित पवार और शरद पवार गुट ने अपने-अपने नेताओं के साथ अहम बैठक की है, जबकि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की है.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar leaves from his office to inaugurate a new NCP party office near Mantralaya in Mumbai. pic.twitter.com/Yl5Qqn2Ryr
— ANI (@ANI) July 4, 2023
अंदर के कमरों पर बताया जा रहा शरद पवार गुट का कब्जा
अजित पवार गुट ने बंगले पर बिना नाम लिए शरद पवार गुट के कब्जा करने का आरोप लगाया है. अजिद गुट के नेता अप्पा सावंत ने कहा कि बंगले में उद्धव ठाकरे के करीबी नेता अंबादास दानवे का पर्सनल असिस्टेंट सो रहा था. उन्होंने कहा, हमने अंदर उद्घाटन के सारे अरेंजमेंट कर लिए थे, लेकिन दानवे का PA ताला लगाकर फरार हो गया. हमने उसे कॉल किया तो उसने कहा कि वह मंत्रालय के रास्ते में है और वहीं हमें चाबी सौंपेगा, लेकिन वह नहीं आया. NCP की मुंबई विंग के उपाध्यक्ष अप्पा सावंत ने इसके पीछे साजिश होने का आरोप लगाया.
दानवे को अलॉट था पहले यह बंगला
अजित पवार गुट की तरफ से पार्टी ऑफिस के तौर पर चुना गया बंगला पहले अंबादास दानवे के नाम पर अलॉट था. दानवे महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष हैं और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक हैं. वे उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते हैं. दानवे को अब दूसरा बंगला अलॉट हो चुका है, लेकिन अप्पा सावंत के मुताबिक, इस बंगले की चाबी अब भी दानवे के ही कब्जे में है.
मुंबई में राजनीतिक गर्मी टॉप पर, हर पार्टी कर रही अहम बैठक
मुंबई में मंगलवार को 'चाबी खोने' का यह घटनाक्रम उस दौरान हुआ है, जब राजनीतिक गर्मी टॉप पर चल रही है. मंगलवार को अजित पवार ने जहां अपने गुट के विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर अगली रणनीति पर बात की है, वहीं शरद पवार ने भी एक के बाद एक कई अहम बैठक की हैं. उधर, महाआघाड़ी गठबंधन में शरद पवार के NCP गुट की साथी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने भी अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की है. दोनों दलों की ये बैठक अपने यहां टूटफूट रोकने के लिए की गई है. ये बैठक उन खबरों के बीच की गई हैं, जिनमें कांग्रेस और उद्धव गुट के भी कई विधायकों के भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाले शिवसेना गुट के संपर्क में होने की चर्चा थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra Politics: अजित पवार गुट नहीं खोल पाए NCP का नया ऑफिस, बंगले पर लगा है ताला और चाबियां हो गईं गायब