Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Maharashtra Assembly Election 2024 Result) घोषित होने के चार दिन बाद भी राजनीतिक संकट बना हुआ है. चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बावजूद BJP नेतृत्व वाला महायुति (Mahayuti) गठबंधन मुख्यमंत्री पद पर सहमति नहीं बनने से सरकार का गठन नहीं कर सका है. इस संकट का हल निकालने के लिए गुरुवार देर रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महायुति के तीनों नेताओं की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक इस समय चल रही है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. बैठक में पहले शाह और नड्डा ने शिवसेना (शिंदे) के अध्यक्ष व मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ मुलाकात की है. तीनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत के बाद दोनों मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को भी अंदर बुलाया गया है. पवार के साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी पहुंचे हैं. इसके बाद करीब 2 घंटे तक बैठक चली है. हालांकि बैठक में क्या फैसला हुआ है, इस पर किसी नेता ने अभी कुछ नहीं बताया है.
पहले शिंदे पहुंचे, फिर 20 मिनट बाद नड्डा
दिल्ली में एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम को पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi AIrport) पर शिंदे का स्वागत करने के लिए शिवसेना के सारे सांसद और नेता पहुंचे हुए थे. एयरपोर्ट पर ही शिंदे के सांसदों ने ब्रीफ मीटिंग में उन्हें बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद में हुई बैठक का अपडेट दिया. इसके बाद शिंदे अमित शाह के आवास पर पहुंच गए. शिंद के पहुंचने के करीब 20 मिनट बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का भी काफिला वहां पहुंच गया. इसके बाद तीनों नेताओं के बीच मीटिंग शुरू हो गई.
25 मिनट बाद पहुंचे फडणवीस और पवार
अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ शिंदे की मीटिंग करीब 25 मिनट तक चली है. इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी वहां पहुंच गए हैं. भाजपा नेता फडणवीस के ही अगला मुख्यमंत्री बनने के कयास चल रहे हैं. इसके थोड़ी देर बाद NCP (Ajit Pawar) के मुखिया अजित पवार भी शाह के आवास पर पहुंचकर मीटिंग में शामिल हो गए हैं.
शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तय हो चुका है BJP का सीएम बनना
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सरकार गठन पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छोड़ने का ऐलान करते हुए भाजपा को अपना सीएम तय करने के लिए कहा था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए पिछले ढाई साल के दौरान किए कामों को गिनाया था. इसके बाद यह तय हो चुका था कि अगला मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा. यह बात शिंदे ने शाह के आवास पर पहुंचने से पहले दिल्ली में भी मीडिया से बातचीत में कही. उन्होंने कहा,'मैं कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही अपनी भूमिका स्पष्ट कर चुका हूं कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ चुका है और लाडला भाई (शिंदे के लिए भाजपा नेताओं की तरफ से दिया नाम) का तमगा मेरे लिए किसी भी अन्य चीज से बड़ा पद है.'
बैठक में तय हो रही हैं सरकार गठन की अंतिम शर्तें
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री तय करना महज औपचारिकता रह गया था. अब शाह-नड्डा के साथ बैठक में केवल भाजपा के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए शिवसेना और एनसीपी के साथ अंतिम शर्तें तय की जा रही हैं. इसमें तय होगा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ही बनेंगे या किसी नए चेहरे का नाम सामने आएगा. साथ ही यह भी तय होगा कि शिंदे और पवार की पार्टियों को सरकार में कितने मंत्रालय मिलेंगे. दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा या नहीं. साथ ही यह भी तय होगा कि केंद्र की मोदी सरकार में भी इन दोनों पार्टियों के लिए जगह बढ़ाई जाएगी या नहीं. माना जा रहा है कि शिंदे मुख्यमंत्री पद छोड़कर डिप्टी सीएम पद स्वीकार करने के बदले केंद्र सरकार में अपने बेटे या किसी अन्य करीबी शख्स के लिए मंत्री पद मांग सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शाह-नड्डा ने की शिंदे के साथ बैठक, बाद में बुलाए फडणवीस-पवार अंदर, जानें क्या हुआ है फैसला