Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) का परिणाम घोषित हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन महायुति (Mahayuti) गठबंधन में भाजपा (BJP), शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (Ajit Pawar) अब तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा. सभी दल अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. हालांकि अजित पवार भाजपा के पक्ष में रहने का संकेत कर चुके हैं, जिससे मौजूदा उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का दावा ज्यादा मजबूत हो गया है. लेकिन एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इसके चलते महायुति गठबंधन के तीनों नेताओं यानी फडणवीस, शिंदे और पवार को दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली रवाना होने से पहले शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है, जिसमें माना जा रहा है कि वे अपना पक्ष स्पष्ट कर देंगे यानी यह तय हो जाएगा कि वे मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर झुकने के लिए तैयार हैं या ऐसा नहीं होने पर गठबंधन से अलग बैठेंगे. उधर, दिल्ली में शिवसेना सांसदों ने अचानक संसद भवन पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है, जिसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

कल जाएंगे दिल्ली तीनों नेता
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची खींचतान के बीच भाजपा आलाकमान ने महायुति गठबंधन के तीनों नेताओं को दिल्ली बुलाया है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को कल यानी गुरुवार (28 नवंबर) को दिल्ली बुलाया गया है. तीनों नेता एकसाथ दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर एक फॉर्मूला तय हो चुका है, जिस पर इस बैठक में फाइनल मुहर लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बदले एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 10 अहम मंत्रालय दिए जाने का प्रस्ताव तय किया गया है.

शाह-नड्डा की मुलाकात के बाद सामने आई बात
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, नड्डा और शाह ने बुधवार दोपहर में आपस में मुलाकात की है. यह मुलाकात एकनाथ शिंदे के दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाए जाने की घोषणा के बाद हुई है, जिसके चलते इसे बेहद अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात में महायुति के तीनों नेताओं को दिल्ली बुलाने का फैसला किया गया और तीनों नेताओं को इसकी सूचना दी गई है. 

शिवसेना सांसद-मंत्री पहुंचे शाह से मिलने
महाराष्ट्र के ठाणे में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली में एक और खेला हुआ है. दिल्ली में शिवसेना (शिंदे) के सांसद और मंत्री अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए हैं. यह मुलाकात संसद भवन में चल रही है. इस मुलाकात को एकनाथ शिंदे पर दबाव बनाने का खेल माना जा रहा है, क्योंकि शिवसेना (शिंदे) के सांसद और मंत्री केंद्र व महाराष्ट्र में सरकार से बाहर नहीं होना चाहते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maharashtra Political crisis Amit SHah called devendra fadnavis to delhi eknath shinde press confference ajit pawar who will be next maharashtra chief minister maharashtra news
Short Title
दिल्ली बुलाए गए फडणवीस, पवार और शिंदे, क्या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र में CM?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis Eknath Shinde Ajit Pawar
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली बुलाए गए फडणवीस, पवार और शिंदे, क्या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र में CM?

Word Count
510
Author Type
Author