डीएनए हिंदी: बैंकों के ड्रॉप बॉक्स (Drop Box) में चेक डालने वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है. अब आपके अकाउंट पेई (Account Payee) चेक भी सुरक्षित नहीं है. मुंबई के साकी नाका इलाके में पुलिस ने शकील इब्राहिम जरीवाला उर्फ अनवर खान को गिरफ्तार किया है. जरीवाला और उसके साथी ने मिल कर एक सरकारी बैंक से तकरीबान 3,00,000 रुपये का घोटाला किया है. शख्स ने ड्रॉप बॉक्स से चेक उठा कर उसके ऊपर का आरटीजीएस फॉर्म (RTGS Form) बदल दिया है.
यह वाकया तब सामने आया है जब अंधेरी स्थित बालाजी इंजीनियरिंग स्टील कॉरपोरेशन के मालिक ने 12 जनवरी को साकी नाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर कहा कि उनके खाते से 3 लाख रुपये डेबिट हो गए हैं. शिकायतकर्ता ने अपने दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 35 लाख रुपये का चेक आरटीजीएस फॉर्म के साथ बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया था. हालांकि उनके खाते से 35 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बजाय 3 लाख रुपये डेबिट हो गए.
जब मुंबई पुलिस ने बैंक का सीटीवी (CTV) चेक किया तब पता चला कि एक शख्स 12 जनवरी को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच ड्रॉप बॉक्स खोल रहा था. उसने एक चेक बॉक्स में डालने के बजाय, बैंक कर्मचारियों के सामने एक फॉर्म से जुड़ा हुआ चेक निकाला.
Police File: ...डॉन जिसने 'भगवान' को भी नहीं बख़्शा
कैसे अकाउंट पेई चेक में हुई धांधली?
शख्स ने बालाजी इंजीनियरिंग स्टील कॉरपोरेशन द्वारा जमा किए गए चेक से आरटीजीएस फॉर्म को अलग कर दिया और इसे दूसरे चेक के साथ बदल दिया था जिसमें एक और खाता संख्या को दर्ज किया गया था. उसने बैंक के ठीक सामने फॉर्म पर सिग्नेचर किया. बैंक के कर्मचारी इसे नोटिस नहीं कर पाए.
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि जरीवाला ने अपने सहयोगी के साथ नेशनलाइज्ड बैंकों के ड्रॉप बॉक्स खोले और चेक से जुड़े आरटीजीएस फॉर्मों को एक अन्य खाता संख्या वाले फॉर्म से बदल दिया. पूछताछ में पता चला है कि वारदात में इसका एक और साथी भी शामिल है. दोनों सुबह रेकी के लिए अलग-अलग बैंकों में गए.
Police File: बिकनी किलर Charles Sobhraj जिसे खूबसूरत औरतों के कत्ल का था शौक
पहले बैंक की रेकी करता था जालसाज
जरीवाला बैंक में खुद को ग्राहक के तौर पर पेश कर रहा था और अपने टार्गेट की तलाश में जुटा था. जरीवाला अपने सहयोगियों को अलर्ट करता था और ग्राहक बनकर बैंक में घुस जाता था. साकी नाका पुलिस ने बैंक का CCTV अन्य पुलिसथानों में भेजा तो अंबोली और जोगेश्वरी पुलिस से पता चला कि उनके साथ इसी तरह के मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिए प्लान तैयार किया और आरोपियों को धर दबोचा.
(मुंबई से येशा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
Police File: ...यूपी का वह डॉन जिसने अपहरण को बना दिया था उद्योग
DNA एक्सप्लेनर: महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर क्या कहता है देश का कानून
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
बैंक के Drop Box में भी सेफ नहीं आपका चेक! Mumbai में गिरफ्तार हुआ जालसाज, रहें अलर्ट