डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र सरकार (Maharastra Government) ने कोविड (Covid) के कम होते आंकड़ों के बीच आम जनता को‌ प्रतिबंधों‌ से राहत देने का फैसला किया है. सरकार द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की गई है जो कि 8 फरवरी से प्रभावी होगी. इसके तहत टूरिस्ट स्पॉट्स और नेशनल पार्क जाने के लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करानी होगी. साथ ही सरकार ने 50 फीसदी की लोगों की कपैसिटी के साथ स्पा (Spa) खोलने की इजाजत भी दी है.

मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोविड के कम होते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार अब प्रतिबंधों  में नरमी लाने वाली है. सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार टूरिस्ट स्पॉट, नेशनल पार्क, सफारी में टूरिस्ट के जाने की इजाजत दे दी गई लेकिन इसके लिए सभी को ऑनलाइन टिकट बुक करना अनिवार्य होगा. 

नई गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पुल, थीम पार्क, वॉटर पार्क, रेस्टोरेंट, थियेटर्स और सिनेमा हॉल या पंडाल में भजन कल्चरल प्रोग्राम के लिए 50 फीसदी कैपेसिटी की परमिशन दी गई है. इसके अलावा शादी के लिए 25 फीसदी लोगों की इजाजत दी गई है. 

यह भी पढ़ें- Covid: 95 फीसदी को Vaccine की पहली और 74 फीसदी को लगी दूसरी डोज

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में बदलाव करते हुए यह भी कहा है कि कुछ नियमों को स्थानीय प्रशासन की इजाजत पर खोला‌ जा सकेगा. ऐसे में बीच (Beach), गार्डन, पार्क  लोकल authorities के नियमों और उनकी अनुमति के साथ‌ ही खुल सकेंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि परिस्थिति के अनुसार स्थानीय प्रशासन नियमों में बदलाव कर सकता है.

रिपोर्ट- वैदेही

यह भी पढ़ें- सख्त Covid गाइडलाइंस के बीच होंगे Delhi में होंगे MCD Election

 

Url Title
Maharashtra government gives relief in Covid restrictions, cinema halls and theaters will open with 50 percent
Short Title
8 फरवरी से लागू होगी नई गाइडलाइन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra government gives relief in Covid restrictions, cinema halls and theaters will open with 50 percent
Date updated
Date published