Maharashtra EVM Row: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत के बाद एक बार फिर EVM विवादों में है. कांग्रेस नेतृत्व वाले महाविकास आघाड़ी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी का मुद्दा उठा संसद से सड़क तक उठा रखा है. संसद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में विपक्षी दलों के तमाम नेता मोदी सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर है, लेकिन अब भाजपा को इस विवाद में राहुल के ही खेमे में एक सहारा मिल गया है. महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में शामिल NCP (शरद पवार) की सांसद और शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने ईवीएम पर विवाद को नकार दिया है. सुप्रिया ने शुक्रवार को कहा,'मैं चार बार ईवीएम से ही निर्वाचित हुई हूं तो यह कैसे कह सकती हूं कि ईवीएम गलत है.'

भतीजे से वोट की गिनती की अर्जी वापस लेने को कहा
सुप्रिया सुले का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उनके भतीजे और शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) ने ईवीएम पर सवाल उठा रखे हैं. बारामती सीट से अपने ही चाचा अजित पवार (Ajit Pawar) से करीब एक लाख वोट से हारे युगेंद्र ने वोटों की दोबारा गिनती की अर्जी दाखिल की है. सुप्रिया ने युगेंद्र से यह अर्जी वापस लेने के लिए कहा है.

क्या कहा है सुप्रिया ने ईवीएम को लेकर
सुप्रिया सुले से जब ईवीएम पर उठ रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मैं यह नहीं कहूंगी कि ईवीएम गलत है, क्योंकि मैं खुद 4 बार ईवीएम से ही जीतकर आई हूं. हां, लोगों ने जिस तरह अपना वोट संबंधित उम्मीदवार को नहीं मिलने की बात कही है, उससे ईवीएम को लेकर संदेह जताया जा रहा है. ऐसे में मैं बस इतना कहूंगी कि चुनावी पारदर्शिता के लिए ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग कराने में क्या बुराई है?

युगेंद्र जमा कर चुके हैं रिकाउंटिंग के लिए फीस
युगेंद्र पवार अपने चाचा अजित पवार से मिली हार के बाद वोट की दोबारा गिनती करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने आयोग के नियमों के तहत जरूरी रिकाउंटिंग फीस भी जमा करा दी है. उन्होंने कहा,'यदि मैं अकेला हारता तो आवेदन नहीं करता, लेकिन पुणे जिले के 11 उम्मीदवारों ने रिकाउंटिंग की मांग की है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए पूरे महाराष्ट्र में संशय का माहौल बना हुआ है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maharashtra EVM Row ncp mp supriya sule denied rahul gandhi congress allegations over evm misuse in maharashtra assembly election read maharashtra news
Short Title
'कैसे कहूं गलत है' क्या Rahul Gandhi की खास दोस्त ने ही बिगाड़ दिया कांग्रेस का
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supriya Sule
Date updated
Date published
Home Title

'कैसे कहूं गलत है' क्या Rahul Gandhi की खास दोस्त ने ही बिगाड़ दिया कांग्रेस का गेम?

Word Count
421
Author Type
Author