Shocking News: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक ऐसी शर्मनाक हरकत हुई है, जो सभ्य समाज के माथे पर कलंक कही जा सकती है. अमरावती शहर में स्थानीय निवासियों ने 77 साल की बुजुर्ग महिला पर पहले काला जादू करने का आरोप लगाया. फिर लोहे की छड़ से उसकी जमकर पिटाई की गई. लोगों की हैवानियत यहीं पर नहीं थमी. उन्होंने महिला को जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसके गले में जूतों की माला डालकर उसे पूरे इलाके में घुमाया गया. इस बात की शिकायत बुजुर्ग महिला के बेटे-बहू ने आला पुलिस अधिकारियों से की है, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई है.

क्या है पूरा मामला
अमरावती पुलिस के मुताबिक, चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव में यह घटना हुई है. बुजुर्ग महिला के ऊपर काले जादू के आरोप उसके पड़ोसी ने उस समय लगाए, जब वह घर पर अकेली थी. उसका बेटा-बहू काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को पकड़कर पहले मारपीट की. महिला को लोहे की रॉड के अलावा लाठी से पीटने के साथ थप्पड़ भी मारे गए. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि बुजुर्ग महिला को जबरन पेशाब पिलाया गया और कुत्ते का मल खाने पर मजबूर किया गया. 

19 दिन पुरानी है घटना
अमरावती पुलिस के मुताबिक, यह घटना 30 दिसंबर 2024 की रात को उस समय हुई थी, जब बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी. बाद में इस घटना की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग महिला के बेटे-बहू ने 5 जनवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते अब बुजुर्ग महिला के बेटे-बहू ने आला पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई है. 

थाना पुलिस पर भी लिया जाएगा एक्शन
अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने घटना को गंभीर बताते हुए मीडिया से कहा कि शिकायतकर्ता 17 जनवरी को उनसे मिले थे. रेत्याखेड़ा गांव जंगल के अंदरूनी इलाके में है. वहां हुई घटना को थाना पुलिस ने छिपाने की कोशिश की है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. थाना पुलिस की चूक मिलने पर उचित एक्शन लिया जाएगा. घटना की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी को गांव में भेजकर की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra crime news old woman brutalised beaten and forced to deink urine over black magic witchcraft allegations in amravati read Shocking News
Short Title
जादू-टोने के आरोप में 77 साल की बुजुर्ग से हैवानियत, पीटकर पेशाब पिलाया, जूते की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

जादू-टोने के आरोप में 77 साल की बुजुर्ग से हैवानियत, पीटकर पेशाब पिलाया, जूते की माला पहनाकर घुमाया

Word Count
401
Author Type
Author