Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा उनकी पत्नी अमृता फडणवीस कमाती हैं. इतना ही नहीं देवेंद्र अपनी पत्नी के 'कर्जदार' हैं. उन्होंने पत्नी से 65 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ है. करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक होने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के पास कोई कार नहीं है यानी दोनों 'बेकार' हैं. यह खुलासा BJP नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के चुनावी हलफनामे से हुआ है, जो उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024) के लिए नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से नामांकन भरते समय दिया है.
कितने पढ़े-लिखे हैं फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस के एफिडेविट के हिसाब से उन्होंने 1992 में RSTM नागपुर यूनिवर्सिटी के ओआर बाबासाहेब आंबेडकर कॉलज ऑफ लॉ से LLB 5 वर्ष की डिग्री ली है. इसके अलावा 1999 में उन्होंने DSE बर्लिन से मैनेजमेंट डिप्लोमा इन मेथड्स एंड टेक्निक्स ऑफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट किया था.
कमाई बढ़ी 8 लाख, संपत्ति बढ़ी 5 करोड़
देवेंद्र फडणवीस ने एफिडेविट में अपनी सालाना कमाई 38.73 लाख रुपये और अपनी कुल संपत्ति की वैल्यू 13.27 करोड़ रुपये बताई है. साल 2019 में 54 वर्षीय फडणवीस की कुल संपत्ति 8.71 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी सालाना कमाई 30.19 लाख रुपये थी. इस हिसाब से 5 साल में उनकी सालाना कमाई जहां करीब 8 लाख रुपये बढ़ी है, वहीं उनकी कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपये बढ़ गई है. फडणवीस की कमाई का जरिया डिप्टी सीएम के तौर पर मिलने वाला वेतन और संपत्तियों से आने वाला किराया है. पत्नी अमृता को वेतन के अलावा शेयरों पर पूंजीगत लाभ व ब्याज से होने वाली आय से कमाई होती है.
देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी
देवेंद्र फडणवीस के एफिडेविट के हिसाब से उनकी पत्नी अमृता उनसे ज्यादा कमाती हैं. पेशे से बैंकर होने के साथ-साथ एक्टिंग और गायकी में भी हाथ आजमाने वाली अमृता की सालाना कमाई 2019 में 51.89 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 79.30 लाख रुपये हो गई है. हालांकि बीच के 5 साल में वित्त वर्ष 2020-21 में अमृता की कमाई 1.84 करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच गई थी.
कितना नकद और कितनी है ज्वैलरी
देवेंद्र फडणवीस के एफिडेविट के हिसाब से उनके पास 23,500 रुपये की नकदी और बैंक खाते में 2.28 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपये नकद और बैंक खाते में 1.43 लाख रुपये हैं. फडणवीस दंपती की बेटी दिविजा के बैंक खाते में 2.22 लाख रुपये जमा हैं. फडणवीस के पास 450 ग्राम सोने की ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 32.85 रुपये है. उनकी पत्नी के पास 65.70 लाख रुपये के 900 ग्राम सोने के जेवर हैं. फडणवीस ने अपना 20.70 लाख रुपये, पत्नी का 5.10 लाख रुपये और बेटी दिविजा का 8 लाख रुपये का बीमा करा रखा है.
कितनी है फडणवीस की चल-अचल संपत्ति
देवेंद्र फडणवीस ने अपने, अपनी पत्नी और अपनी बेटी के पास कुल 7.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 5.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है. उनके खुद के नाम 56.07 लाख रुपये की चल संपत्ति के अलावा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में खेती की जमीन है. उनके पास नागपुर में दो रिहायशी मकान हैं. उनकी पत्नी अमृता के पास 6.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि नागपुर में एक मकान और हिंगना में खेती की जमीन है. उनकी बेटी के पास भी 10.22 लाख रुपये की चल संपत्ति है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीवी के 'कर्जदार' हैं देवेंद्र फडणवीस, चुनावी एफिडेविट से जानें और क्या क्या खुले राज