Maharashtra Assembly Election 2024: उत्तर प्रदेश के बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार हमलावर हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी प्रमुख ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली से भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही महाराष्ट्र के मुस्लिम वोटर्स को भी सियासी संदेश देने की घोषणा की है. दरअसल बहराइच में हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन का नोटिस चिपकने के अगले दिन अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के धुले में चुनावी सभा में एक खास बात कही है. सपा प्रत्याशी इरशाद भाई जागीरदार के समर्थन में रैली कर रहे अखिलेश ने कहा,'हमारे प्रदेश में बुलडोजर से डराने का काम होता है, लेकिन यहां आज इरशाद भाई ने बुलडोजर से हम पर फूल बरसाए हैं.' माना जा रहा है कि इसके जरिये अखिलेश ने महाराष्ट्र के मुस्लिम समुदाय को भाजपा की 'बुलडोजर राजनीति' के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश की है.

'महाराष्ट्र नहीं देश की राजनीति बदलेगा ये चुनाव'

अखिलेश यादव ने धुले में रैली के दौरान कहा,'यह महाराष्ट्र का ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है. यह महाराष्ट्र का ही नहीं, देश का ऐसा चुनाव है, जिसके रिजल्ट से देश की राजनीति बदलने का काम होगा. भाजपा ने देश को भुखमरी की तरफ धकेल दिया है. हमे तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का सपना दिखाकर देश को इतना खोखला कर दिया है कि पड़ोसी देश भी भुखमरी के मामले में हमसे पीछे है यानी उनके यहां हमसे कम भुखमरी है. महाराष्ट्र में भी जनता को महायुति सरकार ने महादुखी कर रखा है.'

'अलग-अलग धर्म वाले लोग ही भारत की खूबसूरती'

अखिलेश ने कहा कि अलग-अलग धर्म के रहने वाले लोग ही भारतीय संस्कृति की पहचान और खूबसूरती रहे हैं. हम हजारों साल से साथ मिलकर रह रहे हैं. कोई भी भारत आया तो इसने उसे अपना लिया. यही दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान रही है. आज जब हम माहौल देखते हैं तो भाजपा के लोग हमारे और आपके बीच में नफरत फैलाने का काम करते हैं.'

'महाराष्ट्र से उद्योग छीन रही भाजपा'

इससे पहले शुक्रवार रात को मालेगांव में भारी बारिश के बीच रैली में भी अकिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भाजपा ने महाराष्ट्र से उद्योग छीने हैं, जिससे बेरोजगार होकर लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं. हम महाराष्ट्र के अपने लोगों से कहना चाहते हैं कि यहां हमें सावधान रहना है और तैयारी रखनी है, क्योंकि भाजपा INDIA ब्लॉक को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

फिर कहा- 12 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा,'हमने महाविकास आघाड़ी से 12 सीट मांगी हैं. हमें सम्मानजनक सीटें चाहिए. कहीं ऐसा ना हों कि हरियाणा वाली गलती दौहरा ली जाए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maharashtra Assembly Election 2024 Akhilesh Yadav recalled bulldozer action in dhule amid bahraich encounter
Short Title
'बुलडोजर से इरशाद भाई ने हम पर फूल बरसाए' Akhilesh Yadav महाराष्ट्र में क्यों बो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav अपनी पार्टी के लिए महाराष्ट्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं.
Caption

Akhilesh Yadav अपनी पार्टी के लिए महाराष्ट्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

'बुलडोजर से इरशाद भाई ने हम पर फूल बरसाए' Akhilesh Yadav महाराष्ट्र में क्यों बोले ऐसा?

Word Count
497
Author Type
Author