डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के अकोला जिले के (Maharashtra Akola) के पारस गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के एक मंदिर के टिन शेड पर बारिश के चलते एक काफी पुराना पेड़ गया और टिन शेड धराशाई हो गया. इस दौरान टिन शेड के नीचे खड़े लोगों में से 7 की मौत हो गई, वहीं 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है और आर्थिक राहत देने का भरोसा दिया है.
जानकारी के मुताबिक भारी तूफानी बारिश के चलते पेड गिरा था और टिन शेड गिरने से लोगों के दबने के चलते हाहाकार सा मच गया. प्रशासन का कहना है कि 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और अब तक इस हादसे में कुल 7 लोग मारे गए है. सभी 30 घायलों का इलाज अकोला के ही मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
Maharashtra | 7 people dead while 30-40 were injured after an old tree fell on a tin shed in Paras village in Akola district due to rainfall yesterday evening. Injured were taken to hospital: Nima Arora, Collector, Akola pic.twitter.com/dKdscUUwLA
— ANI (@ANI) April 9, 2023
दक्षिण भारत के इन राज्यों में मोदी मैजिक भी बेअसर, क्या BJP के 'चाणक्य' दिलाएंगे पार्टी को जीत?
डिप्टी सीएम ने जताया दुख
अकोला के मंदिर में हुए इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख व्यक्त किया है. फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा, "यह घटना दर्दनाक है मैं पीड़ितों के प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं." उन्होने सभी पीड़ितों को आर्थिक मदद प्रदान करने की बात भी कही है.
अकोला जिल्ह्यातील पारस येथे एका धार्मिक समारंभासाठी काही लोक एकत्र आले असता, टिनाच्या शेडवर झाड कोसळून झालेल्या दुर्घटनेत काही भाविकांचा मृत्यू झाल्याचे वृत्त वेदनादायी आहे.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 9, 2023
मी त्यांना विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करतो.
जिल्हाधिकारी आणि पोलिस अधीक्षक यांनी तातडीने घटनास्थळी भेट दिली…
हादसे पर क्या बोलीं जिला कलेक्टर
इस हादसे को लेकर जिला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने जानकारी दी है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त टिन शेड के नीचे 40 लोग मौजूद थे और उनमें से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कलेक्टर ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में मंदिर पर गिरा भारी भरकम पेड़, 7 लोगों की गई जान, 30 की हालत गंभीर