Mahakumbh Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला 2025 की टेंटसिटी में एक बार फिर आग लग गई है. इस बार आग मेला टेंट सिटी के सेक्टर-19 में लगी है. हालांकि जिन टेंटों में आग लगी है, वे फिलहाल खाली थे. इन टेंटों में कल्पवासी ठहरे हुए थे, जिनके लौट जाने के कारण अब ये टेंट खाली पड़े हुए थे. आग एक टेंट से शुरू होने के बाद दूसरे टेंटों तक फैल गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं.
आग लगने से नरेंद्रा नंद पंडाल जलकर खाक
महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 में लगी आग लवकुश धाम कैंप में लगने की सूचना है. आग की चपेट में आकर सेक्टर1-9 स्थित नरेंद्रा नंद पंडाल पूरी तरह जलकर खा हो गए हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू कर लिया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग में किसी भी तरह जनहानि नहीं हुई है.
डीआईजी मेला बोले- हालात पूरी तरह नियंत्रण में
सेक्टर-19 के टेंटों में आग लगने की पुष्टि डीआईजी महाकुंभ मेला वैभव कृष्ण ने की है. उन्होंने कहा कि आग कल्पवासियों द्वारा खाली कि गए पुराने टेंटों में लगी थी. हालात पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है और अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए दर्जनों वीडियो
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लगने की सूचना आते ही सोशल मीडिया पर दर्जनों वीडियो वायरल हो गए हैं. हालांकि DNA Hindi इन सभी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन कुछ विश्वसनीय स्रोतों की तरफ से अपलोड वीडियो में आग रेलवे पुल के करीब के इलाके में लगी हुई दिख रही है. धुंधलाती शाम के कारण टेंटों में लगी आग बेहद भीषण लग रही है, जो तेजी से फैलती जा रही है.
महाकुंभ मेले में कब-कब लगी है आग
- 19 जनवरी को शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में मौजूद गीता प्रेस शिविर में आग लगने से 150 कॉटेज जलकर खाक हुए.
- 30 जनवरी को सेक्टर-22 के पास छतनाग घाट नागेश्वर घाट के पास वैदिक टेंट सिंटी में आग लगने से कई टेंट जलकर खाक
- 7 फरवरी को सेक्टर1-8 में आग लगी थी. इस आग में भी कई पंडाल जल गए थे.
- 9 फरवरी की रात में भी सेक्टर-23 में आग लगी थी. इस पर तत्काल काबू पा लिया गया था.
- 13 फरवरी को भी दो अलग-अलग जगह पुलिस कैंप में और गणेश धाम उज्जैन आश्रम के खाली टेंटों में आग लगी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ की टेंट सिटी में फिर लगी आग, सेक्टर-19 में कई टेंट जले, फायर ब्रिगेड मौके पर