Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela 2025) को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ZYogi Adityanath) ने ऐसे लोगों के खिलाफ निगाहें टेढ़ी कर दी है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सबसे पहले सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जो महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर झूठी अफवाहें फैला रहे थे. पुलिस ने इन अकाउंट्स के संचालकों को सरकार की छवि खराब करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश करने का आरोपी बताया है.
गाजीपुर में मिले शवों के पुराने वीडियो से फैला रहे थे झूठ
सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिनमें महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मरने वाले लोगों की लाशें गंगा में तैर रही है. यूपी पुलिस के सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल ने इन पोस्ट की जांच में पाया कि जिस वीडियो को महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की लाशों से जोड़ा जा रहा है, वो पुराना है. यह वीडियो साल 2021 में गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों का था. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने इन पोस्ट को झूठा बताते हुए इनका खंडन भी किया.
ऐसी अफवाह फैलाने वाले सात अकाउंट्स की हुई पहचान
यह अफवाह फैलाने वाले सात सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह FIR कुंभ मेला कोतवाली में दर्ज हुई है. इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही ऐसे झूठे पोस्ट्स डालने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात गई है. लोगों को किसी सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करने से पहले उसके दावे की सत्यता जांच लेने की भी अपील की गई है.
इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दर्ज हुई FIR
इंस्टाग्राम पर Yadavking000011 (@Yadavking000011) और Komal Yadav (@komalyadav_lalubadi94), मेटा थ्रेड पर Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_), एक्स (ट्विटर) पर Banwari Lal - Bairwa (@B_L__VERMA), Kavita Kumari (@KavitaK22628) और Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) तथा यूट्यूब पर Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025 को लेकर फैला रहे थे अफवाह, 7 सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्ज हुई FIR