Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज का सफर करने वालों को एक अनूठा तोहफा मिल सकता है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके चलते महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले 7 नेशनल हाइवे को 45 दिन तक टोल फ्री किया जा सकता है. ये नेशनल हाइवे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से प्रयागराज को जोड़ते हैं और महाकुंभ में सबसे ज्यादा श्रद्धालु इन्हीं शहरों से आने की उम्मीद लगाई जा रही है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इन हाइवे पर प्रयागराज में एंट्री करने से पहले पड़ने वाले आखिरी टोल प्लाजा को फीस फ्री रख सकता है. हालांकि NHAI के सूत्रों का कहना है कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन सरकार का निर्देश मिलने पर ऐसा किया जा सकता है.
कारों के लिए ही लागू होगा टोल फ्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने जिन सात टोल प्लाजा का फीस फ्री रखने का फैसला लिया है, उन पर महाकुंभ के 45 दिन के दौरान केवल कारों को ही यह छूट दी जाएगी. यह सुविधा केवल श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए लागू होगी. इसके अलावा कॉमर्शियल वाहनों और ट्रक-बस जैसे भारी वाहनों को टोल प्लाजा पर ठहरकर पहले की तरह ही टोल फीस देनी होगी.
इन 7 टोल प्लाजा पर नहीं वसूला जाएगा शुल्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान जिन 7 टोल प्लाजा को शुल्क मुक्त रखने का निर्णय हुआ है, वे निम्न हैं-
- कानपुर हाइवे पर कोखराज टोल प्लाजा
- वाराणसी हाइवे पर हंडिया टोल प्लाजा
- अयोध्या हाइवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा
- मिर्जापुर में मुंगारी हाइवे पर टोल प्लाजा
- रीवा हाइवे पर गन्ने टोल प्लाजा
- चित्रकूट हाइवे पर उमापुर टोल प्लाजा
- लखनऊ हाइवे पर अंधियारी टोल प्लाजा
NHAI चेयरमैन की मेला अधिकारियों संग हुई थी बैठक
जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों NHAI के चेयरमैन संतोष यादव प्रयागराज आए थे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के लिए सभी हाइवे की व्यवस्था की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. सूत्रों का दावा है कि इसी बैठक में हाइवे को टोलफ्री करने का प्रस्ताव रखा गया था. हालांकि NHAI के सूत्रों ने कहा है कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाकुंभ पर मिलेगा तोहफा? टोलफ्री हो सकते हैं प्रयागराज आने वाले ये हाइवे