Uttar Pradesh Maha Kumbh 2025 Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस महीने शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 को राज्य सरकार ने सबसे भव्य आयोजन बनाने की कमर कस रखी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद छोटी से छोटी बात की निगरानी कर रहे हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश से अधिकारियों की तैनाती मेला स्थल पर की है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि मेले के दौरान आतंकी हमले तक की धमकियां मिल चुकी हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के लिए अब पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा करने के बाद छुट्टियों पर 45 दिन के लिए रोक लगाने का आदेश जारी किया.

विशेष हालात में ही मिलेगी छुट्टी
डीजीपी ऑफिस की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्ता बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत है. भीड़ को संभालने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाकुंभ खत्म होने तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं. हालांकि विशेष हालात में यदि किसी पुलिसकर्मी को छुट्टी लेने की जरूरत होती है तो सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद छुट्टी दी जा सकती है. डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से आदेश का पालन करने की अपील की है ताकि महाकुंभ का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.  

ई-पास सिस्टम से संचालित किया जाएगा मेला
महाकुंभ मेले के बढ़िया संचालन के लिए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग रंग के छह ई-पास जारी किए गए हैं. इस ई-पास सिस्टम में सभी को अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर एक खास कलर का ई-पास उस कैटेगरी के लिए जारी किया गया है. इनमें संतों के अखाड़े, वीआईपी, पुलिस आदि शामिल हैं. हर कैटेगरी का एक कोटा भी तय किया गया है, जिससे मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो.

13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा महाकुंभ
महाकुंभ धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि  सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा आयोजन है. इसी कारण इसे लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 के आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को खास बूस्टअप मिलने का ऐलान कर ही चुके हैं. इस कारण हर तरह की तैयारी को डबल चेक किया जा रहा है. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा, जिसकी तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maha kumbh 2025 updates yogi adityanath government cancels police and adminsitrative officers leave for 45 days  who deployed prayagraj read uttar pradesh News
Short Title
यूपी में CM Yogi Adityanath का अफसरशाही को फरमान, अगले 45 दिन छुट्टी मांगी तो खै
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maha Kumbh 2025
Date updated
Date published
Home Title

यूपी में योगी का अफसरशाही को फरमान, अगले 45 दिन छुट्टी मांगी तो खैर नहीं

Word Count
437
Author Type
Author