डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए नई पाबंदियों का ऐलान किया गया है. पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति को लेकर बुधवार को ऐलान किया जाएगा. जानें पुणे में अब क्या खुला है क्या बंद.
1)पुणे जिले में पहली से आठवीं क्लास की स्कूलें 30 जनवरी तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई होगी.
2) पुणे में वैक्सीन नहीं तो एंट्री नहीं, सख़्त नियम लागू.
3) पुणे में कल से बिना मास्क घूमने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा.
पढ़ें: Covid Cases in Delhi: राजधानी में आज मिले 5481 नए मरीज, एक्टिव मामले 15 हजार के करीब
4) बिना मास्क पहने थूकने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
5) वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही सरकारी दफ़्तरों में प्रवेश मिलेगा.
6) रेस्टोरेंट, मॉल में दोनों डोज लेने वाले ही प्रवेश कर सकेंगे.
पढ़ें: DNA एक्सप्लेनर: क्या होती है R0 वैल्यू? क्या है Corona से कनेक्शन?
7) सरकारी दफ्तरों मे उपस्थिति को लेकर बुधवार को फैसला किया जाएगा.
3 दिनों में दोगुने हुए केस
पुणे में आज 6800 की जांच में 1104 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीन दिनों में कोरोना के केस दोगुने हो गए हैं. ओमिक्रॉन के केस बढ़ने की आशंका भी है. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
- Log in to post comments