डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश (MP) में कटनी जिले के पास नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही एक अंडरग्राउंटड टनल धंस गई है. निर्माणाधीन सुरंग में हुए इस हादसे की वजह से कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा स्लीमनाबाद के नजदीक हुआ है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुरंग धंसने से करीब 9 मजदूर मलबे में दब गए थे जिनमें से 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीं 2 लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग और सुरंग के अंदर फंसे हुए हो सकते हैं. मलबे में दबे मजदूरों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बरगी नहर परियोजना के तहत तैयार किए जा रहे भूमिगत नहर निर्माण के दौरान हुई है.

मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने कहा है कि 7 मजदूरों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब इस सुरंग में केवल दो मजदूर ही फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों की भी नजर घटनास्थल पर बनी हुई है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है.

Healthcare की दुनिया में भी दिया था राहुल बजाज ने अहम योगदान, खोले थे इलाज के नए रास्ते

सभी फंसे हुए लोग हैं सुरक्षित

स्लीमनाबाद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि फंसे हुए मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें भी बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) के जवान और अलग-अलग रेस्क्यू टीम मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हैं. 
 

क्या बोले CM शिवराज सिंह चौहान?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी इस घटना पर नजर बनी हुई है. उन्होंने ट्वीट किया है, कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ. यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है.' जल्द ही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है.

और भी पढ़ें-
MP सरकार ने Covid योद्धा को बताया प्लेन क्रैश का जिम्मेदार, 85 करोड़ का लगाया जुर्माना
Madhya Pradesh: शराब कारोबारी के घर IT रेड, Water Tank में मिला 1 करोड़ कैश

 

Url Title
Madhya Pradesh Underground tunnel Narmada Valley collapses many feared trapped
Short Title
नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मध्य प्रदेश का अंडरग्राउंड ट्रायल.
Caption

मध्य प्रदेश का अंडरग्राउंड ट्रायल.

Date updated
Date published
Home Title

Madhya Pradesh: नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका