डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के इंदौर (Indore) में मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान बास्केटबॉल स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) गलती से राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) को 'मुख्य अतिथि' की जगह 'मुख्यमंत्री' बोल गए.

कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर में 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मंच पर उपस्थित मध्य प्रदेश की बहुत ही यशस्वी युवा खेल मंत्री, आज की मुख्यमंत्री...!' इतना कहते ही बीजेपी महासचिव को अपनी जुबानी चूक का अहसास हुआ और उन्होंने भूल सुधारते हुए सिंधिया को 'आज की मुख्य अतिथि' के रूप में संबोधित किया.

ऐसा ही हो, ऐसा ही हो....क्यों बोले कैलाश विजयवर्गीय?

हालांकि कैलाश विजयवर्गीय श्रोताओं के ठहाकों के बीच मंच से हंसी-मजाक करते हुए कहा, 'ऐसा कहा जाता है कि कभी-कभी ऊपर (आकाश) से सप्तर्षि निकलते हैं और वे कहते हैं-ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो. अब मेरे मुंह से मुख्यमंत्री निकल गया, तो ऊपर से वे कह रहे होंगे कि ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो.'

कांग्रेस ने क्यों बीजेपी को घेरा?

वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया के बारे में विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, 'विजयवर्गीय का यह बयान राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का असंतोष और इस पार्टी की अंदरूनी कलह दिखाता है. हालत यह हो गई है कि अब विजयवर्गीय जैसे बड़े नेता भी मुख्यमंत्री बदलने की खुलेआम प्रार्थना करने लगे हैं.' 

71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मंच पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक भी मौजूद थे.
 

Url Title
Madhya Pradesh Indore Kailash Vijayvargiya Yashodhara Raje Scindia CM Chief Minister Remark
Short Title
जब कैलाश विजयवर्गीय से हुई चूक, मुख्य अतिथि को बताया मुख्यमंत्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kailash Vijayvargiya
Caption

Kailash Vijayvargiya 

Date updated
Date published