डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश सरकार ने मैहर के मशहूर मां शारदा मंदिर (Maa Sharda temple) में मुस्लिम स्टाफ की तैनाती पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने मैहर माता मंदिर (Maihar temple) में फिलहाल तैनात मुस्लिम स्टाफ को भी हटाने का फरमान जारी कर दिया है. इसके चलते मंदिर में 1988 से मैनेजमेंट कमेटी में तैनात दो मुस्लिम कर्मचारियों की नौकरी पर खतरे के बादल मंडरा गए हैं. इसके साथ ही शहर में मांस और मदिरा की बिक्री भी बंद करने को लेकर भी पत्र लिखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ने यह आदेश अपने ही नियमों की अनदेखी करते हुए दिया है. मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति के नियमों के हिसाब से किसी भी कर्मचारी को धार्मिक आधार पर नौकरी से हटाने या नियुक्त करने का प्रावधान नहीं है. इसके चलते राज्य में विपक्षी दलों ने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
विहिप और बजरंग दल ने की थी मांग
दोनों मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का आदेश विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) की मांग पर दिया गया है. विहिप और बजरंग दल ने 17 जनवरी को राज्य की संस्कृति, धार्मिक ट्रस्ट व धर्मस्व मंत्री ऊषा सिंह ठाकुर से यह मांग की थी. इसके बाद मंत्री ने अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस आदेश के पालन में 17 जनवरी को मंत्रालय से सतना कलेक्टर को एक पत्र लिखकर इन कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया गया था. हालांकि अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने ऐसा कोई आदेश नहीं देने की बात कही है.
मंत्रालय से भेजा गया है अब दोबारा आदेश
अब मंत्रालय की उप सचिव पुष्पा कैलाश ने रिमाइंडर भेजा है. मंदिर प्रबंधन से 17 जनवरी के निर्देशों का पालन करने और रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. 17 अप्रैल को लिखे आदेश पत्र में उन्होंने मैनेजमेंट कमेटी से 3 दिन यानी 20 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. सतना कलेक्टर अनुराग कुमार ने भी पत्र मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने पत्र का परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.
मंदिर प्रबंधन ने कही है आदेश मानने की बात
Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन समिति ने उप सचिव को आश्वस्त किया है कि सरकार के आदेश का पूरा पालन किया जाएगा. उन्होंने उचित कार्रवाई करने की बात कही है. उधर, यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरकारी फरमान पर जाएगी दो मुस्लिमों की नौकरी, Maihar temple में 34 साल से कर रहे नौकरी