डीएनए हिंदी: क्या आपको भी लगता है कि अमेरिका में बनी चीज़ें, भारत मे बनी चीज़ों से बेहतर होती हैं..?? क्या आपको भी लगता है अमेरिका में बनी चीज़ें क्वालिटी और सुरक्षा के मामले में भारत मे बनी चीज़ों से अच्छी होती हैं..? अगर आपका जवाब हां है तो हमारी यह खबर पढ़कर आप हैरान हो सकते हैं. दरअसल अमेरिका में इसी साल नवंबर महीने में VALISURE (वैलीश्यूर) नाम की एक लैब ने खुलासा किया था कि अमेरिका में बिकने वाले 30 Deodorants ब्रांड्स में से 19 ब्रांड्स में खतरनाक केमिकल Benzene मौजूद है. अमेरिका में  स्वास्थ्य मंत्रालय या cosmetic को मंजूरी देने वाली और निगरानी करने वाली संस्था FDA (Food & Drug Administration) ने पाबन्दी लगा रखी है.

असल मे केमिकल Benzene एक तरह का Carcinogen है और यह एक ऐसा केमिकल या पदार्थ होता है जो इंसान के शरीर मे खतरनाक Cancer पैदा कर सकता है और Deodorant में इस Carcinogen से Lung कैंसर, ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. 

भारत मे Deodorants के बाजार की बात करें तो साल 2011 में Deodorants का मार्केट 1100 करोड़ का था तो साल 2019 में सिर्फ 8 साल में यह बाजार 3 गुना से ज्यादा रफ्तार से बढ़ कर 3900 करोड़ तक पहुच गया. भारत मे इस समय लगभग हर उम्र के लोगों में अच्छा दिखने के साथ साथ खुशबूदार रहने का क्रेज है. साल 2017 में Godrej-Neilsen द्वारा किये गए सर्वे में पाया गया था कि 70% भारतीय Deodorants का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें confidence मिलता है और social presence यानी लोगों के बीच उनकी मौजूदगी अच्छी होती है.

क्या है भारतीय Deodorants की हालत?

भारत मे बिकने वाले Deodorants की पड़ताल करने के लिए ZEE ने भारत में बिकने वाले Top 10 Deodorant ब्रांड्स को खरीद कर उनका लैब टेस्ट करवाने का फैसला किया. दिल्ली स्थित ISO, FSSAI और NABL प्रमाणित लैब में लैब में सारी फॉर्मेलिटी पूरा करने के बाद लैब में भारत के Top 10 Deodorant ब्रांड्स में Benzene का टेस्ट शुरू हुआ. Accuracy के लिहाज से 1 Deodorant को लगभग 40 मिनट के टेस्ट से गुजरना था और यह टेस्ट किसी भी PARTICLE के अगर 1 करोड़वें हिस्से में 1 हिस्सा भी BENZENE का होगा तो उसे ढूंढ सकता है.

लगभग 7 घंटे तक लैबोरेटरी में चली पड़ताल के बाद जो Result आए उसे एक भारतीय होने के नाते हम सब को ना सिर्फ सुरक्षित महसूस करवाने का काम किया बल्कि Made In India को Made in USA से भी बेहतर साबित किया. भारत के किसी भी Deodorant ब्रांड में मुफ्त में कैंसर देने वाला Benzene Chemical नहीं मिला. आपको जान कर हैरानी भी होगा कि अमेरिका में Old Spice और Axe जैसे Made In USA ब्रांड में BENZENE मिली थी लेकिन MADE IN INDIA OLD SPICE और AXE ब्रांड में बूंद भर भी BENZENE नहीं मिली. इसके पीछे एक तर्क या भी बताया जा रहा है कि भारत मे वर्ष 2014 के बाद सरकार ने Quality Control पर खासा ध्यान दिया है. पहले जहां भारत मे Quality Control सिर्फ नाम मात्र होती थी, वहीं अब कड़ाई से इसका पालन किया जाता है.

किन भारतीय Deo brands का करवाया गया था टेस्ट ?

1. Fogg 
2. Wild Stone 
3. Engage
4. Nivea 
5. Park Avenue 
6. Axe
7. Denver 
8. Old Spice 
9. Wanted -Azzaro
10. Yardley London

Url Title
made in America deodorants contain cancer causing chemicals
Short Title
अमेरिका के ये डियो लगाकर कैंसर का शिकार हो सकते हैं आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deo cancer elements
Caption

Symbolic Image

Date updated
Date published