Lucknow News: यदि आप कोई पार्टी करने की सोच रहे हैं, जिसमें 15-20 लोग ही शामिल होने वाले हैं, तो अगली बार आपके पास एक जबरदस्त वेन्यू अवलेबेल होगा. इस वेन्यू में आप एक जगह बैठकर नहीं बल्कि पूरा शहर घूमते हुए जगह-जगह के नजारे देखकर अपनी पार्टी को यादगार बना सकते हैं. यह वेन्यू होगा लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) का कोच, जिसे किराये पर देने की एक खास स्कीम यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) ने शुरू की है. इस स्कीम का लाभ उठाकर आप जहां मेट्रो कोच में बच्चों की बर्थडे पार्टी कर सकते हैं, वहीं अपने किसी खास का प्री-वेडिंग शूट भी आयोजित कर सकते हैं. साथ ही मेट्रो ट्रेन का जोरदार अनुभव इस पार्टी का प्लस पॉइंट होगा.
मेट्रो ट्रेन ही नहीं मेट्रो स्टेशन पर भी करा पाएंगे फोटोशूट
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लखनऊ मेट्रो ट्रेन कोच ही नहीं मेट्रो स्टेशनों को भी प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए खोल दिया है. UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के हवाले से हिन्दुस्तान ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. सुशील कुमार ने बताया कि मेट्रो कोच के अंदर बर्थडे पार्टी, महिलाओं की किटी पार्टी जैसे आयोजन किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं मेट्रो ट्रेन के अलावा मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रीवेडिंग फोटोशूट जैसे प्रोफेशनल फोटोशूट की भी अनुमति ली जा सकती है. यह ट्रेन और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्कम कार्यक्रमों के जरिये यात्रियों को मेट्रो ट्रेन का लुत्फ लेने का अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं.
कितना आएगा बुकिंग पर खर्च
यदि आप भी लखनऊ मेट्रो ट्रेन में एक कोच पार्टी के लिए बुक कराना चाहते हैं तो यह 4 घंटे के लिए किराये पर मिलेगा. इसके लिए आपको 5 हजारे रुपये बुकिंग फीस चुकानी होगी, जबकि 10 हजार रुपये की रिफंडबल सिक्योरिटी जमा करानी होगी. इस पार्टी में आप अधिकतम 20 लोगों को शामिल कर पाएंगे. यदि आपकी पार्टी के दौरान मेट्रो में कोई नुकसान पहुंचता है तो उसे सिक्योरिटी मनी से काट लिया जाएगा. यदि पार्टी 4 घंटे से ज्यादा लंबी चलती है तो हर घंटे के 2 हजार रुपये अलग से लगेंगे.
कैसे करा सकते हैं पार्टी के लिए बुकिंग
यदि आप भी पार्टी के लिए मेट्रो कोच बुक कराना चाहते हैं तो आपको आयोजन से कम से कम 10 दिन पहले यह काम करना होगा. यूपीएमआरसी के मुताबिक, इसके लिए इच्छुक व्यक्ति मेट्रो के Upmrclpress@upmrcl.co.in या मोबाइल नंबर 9696104938 पर संपर्क कर सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Lucknow Metro में आप अपने लिए पूरा कोच बुक करके पार्टी कर सकते हैं. (File Photo)
Metro Train में मनाएं बर्थडे पार्टी या कराएं प्री वेडिंग शूट, जानें क्या है ऑफर और कितना आएगा खर्च