Lucknow News: मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर आपने तमाम तरह के ऊलजलूल कारनामे सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस नाम पर वहशत की पराकाष्ठा पार कर दी गई है. अपने पति की कमजोर सेक्स पॉवर से परेशान पत्नी ने महज अपनी यौन संतुष्टि के लिए ऐसा टोना-टोटका किया, जिसमें 8 साल की मासूम बच्ची की पूजा-पाठ के बाद कलावे से गला घोंटकर उसकी बलि चढ़ा दी गई. वहशत का यह कारनामा पति-पत्नी के काम नहीं आया है, क्योंकि उन दोनों के इस घिनौने अपराध की पोल खुलने पर गिरफ्तारी के डर से पति ने आत्महत्या कर ली है. पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के चलते लखनऊ में रोष फैला हुआ है. लोगों ने दोषी महिला के फांसी की सजा देने की मांग की है. 

1 फरवरी को मिली थी मासूम बच्ची की सड़ी-गली लाश
लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) को एक नाले में 1 फरवरी को 8 साल की मासूम बच्ची की लाश सड़ी-गली हालत में पन्नी में लिपटी हुई मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी. बच्ची के शव की शिनाख्त कराने पर उसकी पहचान सब्जी विक्रेता छोटे लाल लोध की 8 साल की बेटी आराध्या के तौर पर हुई, जिसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज थी. छोटे लाल लोध ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी रोजाना सब्जी बेचने जाती है और उससे होने वाली कमाई से अपने पास 100 रुपये RD में जमा करती है, लेकिन वह सब्जी बेचने के दौरान लापता हो गई है.

शव की हालत देखकर तंत्र-मंत्र के एंगल से शुरू हुई जांच
डीसीपी (वेस्ट) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शव के ऊपर लाल कपड़ा और माला रखी देखकर तंत्र-मंत्र में हत्या करने के एंगल की जांच शुरू की गई. इसके बाद जांच में आरोपी पति-पत्नी का नाम सामने आया. सोनू और उसकी पत्नी जुगनू ने तंत्र-मंत्र सिद्ध करके हमेशा जवान बने रहने और मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए यह जघन्य अपराध किया था. इसके लिए उन्हें एक तांत्रिक ने उकसाया था.

आराध्या का अपहरण करने के बाद दी बलि
डीसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू ने सब्जी बेच रही आराध्या का अपहरण किया. दोनों पति-पत्नी ने तांत्रिक के बताए तरीके से तंत्र क्रियाएं करने के बाद कलावे से आराध्या का गला घोंटकर उसकी जान ले ली. पुलिस जांच में सोनू के घर के पास CCTV फुटेज में आराध्या दिखाई दे गई. इसके अलावा फुटेज में आराध्या के शव के चारों तरफ लिपटी रस्सी जैसी ही रस्सी सोनू की साइकिल में भी बंधी हुई दिखाई दी. इससे सोनू और जुगनू का अपराध खुल गया. 

सोनू ने कर ली पकड़े जाने के डर से सुसाइड
पुलिस ने थाने बुलाकर सोनू और जुगनू से लंबी पूछताछ की, जिसके बाद सोनू बेहद घबरा गया. उसने थाने से लौटते ही घर में डर के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोनू की हत्या के बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर जुगनू को हिरासत में लिया तो उसने पूरा अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि आराध्या के शव को सोनू ने ही साइकिल पर ले जाकर नाले में फेंका था.

परिवार का आरोप- समय पर कार्रवाई होती तो बच जाती आराध्या
आराध्या का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है. सभी ने जुगनू को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. आराध्या के माता-पिता का कहना है कि यदि पुलिस उनकी शिकायत पर समय पर अलर्ट होकर छानबीन करती तो उनकी बच्ची जिंदा बच सकती थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lucknow News husband and wife horrible crime to increase sexual power killed eight year old girl aaradhya with kalava in lucknow uttar pradesh read shocking news
Short Title
Lucknow में मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए बच्ची से वहशत, पूरी बात जानकर कांप जाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Child Crime
Caption

Child Crime (Representational photo)

Date updated
Date published
Home Title

Lucknow में मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए बच्ची से वहशत, पूरी बात जानकर कांप जाएंगे

Word Count
606
Author Type
Author