Congress Protest in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) से जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस भिड़ंत के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. पुलिस की धक्कामुक्की के चलते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी बेहोश हो गए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जहां गोरखपुर निवासी एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई है. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता की मौत व अन्य लोगों के घायल होने का ठीकरा यूपी पुलिस पर फोड़ा है, जिसने उन्हें रोकने के लिए नुकीले बैरिकेड्स का इस्तेमाल किया था. उधर, कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं और पूरे मामले की जानकारी ली है.

विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी
कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी. इसके लिए हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस के लखनऊ मुख्यालय पर जमा हुए थे. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए सख्त इंतजाम कर रखे थे. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी और जवानों का तैनात किया गया था. इसके चलते कांग्रेसियों के विधानसभा की तरफ बढ़ने की कोशिश करने पर उनकी पुलिस के साथ जमकर भिड़ंत हुई. धक्कामुक्की के दौरान पुलिस को उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग का सहारा लेना पड़ा. इसी दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

गोरखपुर का था मरने वाला कार्यकर्ता
घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. इस कार्यकर्ता की पहचान गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय के तौर पर हुई है, जो युवा कांग्रेस से जुड़े हुए थे. यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,'आज विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस के बल प्रयोग से गोरखपुर निवासी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई है. इस घटना से पूरा कांग्रेस परिवार आहत और आक्रोशित है. योगी सरकार की हत्यारी पुलिस ने कल रात से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के चारो ओर नुकीले बैरिकेड्स से किलेबंदी कर रखी थी और आज उनकी बर्बरता ने हमारे एक कार्यकर्ता की जान ले ली है.'

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे अस्पताल, कही ये बात
पुलिस के साथ झड़प के बाद घायल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से एक की मौत की खबर मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अस्पताल पहुंच गए. वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करने की कोशिश की. अस्पताल में पाठक ने मृत कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा,'इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lucknow News congress protest in lucknow against yogi adityanath govt in lucknow party worker died in hospital ajay rai brajesh pathak read uttar pradesh News
Short Title
Lucknow में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, एक युवक की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स लगाकर रोकते पुलिसकर्मी.
Caption

Congress कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स लगाकर रोकते पुलिसकर्मी. 

Date updated
Date published
Home Title

Lucknow में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, एक युवक की मौत, जानें अब तक क्या हुआ

Word Count
525
Author Type
Author