Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अब अपना हीरो लुक बचाने के लिए बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाने वालों की खैर नहीं होगी. लखनऊ के सरकारी ऑफिसों में यदि किसी को अपना कोई काम कराना है तो उन्हें अंदर एंट्री तभी मिलेगी, जब उन्होंने बाइक-स्कूटर पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट पहनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों को बाहर से ही वापस लौटा दिया जाएगा. इतना ही नहीं राजधानी के पेट्रोल पंपों पर भी 'No Helmet, No Fuel' नियम लागू कर दिया गया है यानी टूव्हीलर के लिए पेट्रोल चाहिए तो आपको हेलमेट लगाकर ही आना होगा. रोड सेफ्टी के ये नियम फिलहाल लखनऊ में लागू किए गए हैं, लेकिन जल्द ही इन्हें पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर लागू हुई है व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लगातार बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों पर नाराजगी जताई है. Tv9 की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर हाल ही में अधिकारियों के साथ एक बैठक की है, जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों को पूरी सख्ती से लागू करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं. इसी दौरान उन्होंने ये निर्देश दिया है कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के टूव्हीलर्स को तेल नहीं दिया जाएगा, जबकि सरकारी ऑफिसों में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के एंट्री नहीं दी जाएगी.
बिना हेलमेट दिखे तो मिलेगा गुलाब का फूल
फिलहाल हेलमेट नहीं लगाने वालों का चालान करने के साथ ही एक और अनूठा काम करने का निर्देश भी दिया गया है. हेलमेट लगाए बिना घूम रहे टूव्हीलर और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले ड्राइवर को चौराहों पर रोककर गुलाब का फूल दिया जाएगा. साथ ही उनसे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी.
स्कूल वाहनों का भी होगा चालान
सड़क सुरक्षा में स्कूली वाहनों की लापरवाही भी बैठक के दौरान बड़ा मुद्दा रही है. इसके चलते स्कूल वाहनों की सख्त चेकिंग करने का निर्णय लिया गया है. चेकिंग में नियमों की वह पूरी चेक लिस्ट जांची जाएगी, जो स्कूल वाहन के लिए अनिवार्य है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर स्कूली वाहनों का चालान होगा. साथ ही स्कूलों को अपने वाहनों के ड्राइवरों का चरित्र सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है.
गडकरी के चिंता जताने के बाद शुरू हुई है कवायद
उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा की यह कवायद केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के चिंता जताने के बाद शुरू हुई है. गडकरी ने सड़क हादसों में हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. इसके बाद ही सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. आम जनता को यह समझाने के लिए भी कहा गया है कि ये फैसले जनहित में किसी भी तरह की अनहोनी से बचाने के लिए ही किए जा रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'बिना हेलमेट आए तो नो एंट्री' लखनऊ के सरकारी ऑफिस में फॉलो करने होंगे कौन से नियम