Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रंगदारी वसूलने का एक अजब मामला सामने आया है. एक स्कूल में दबंग किस्म के एक छात्र ने अपने ही एक क्लासमेट से करीब 6 लाख रुपये वसूल लिए. क्लासमेट ने पैसा नहीं देने पर पीड़ित छात्र की 6 साल की बहन का अपहरण करने की धमकी दी और इसी बात का डर दिखाकर करीब 1 साल तक छोटी-छोटी रकम वसूलता रहा. अब तक करीब 6 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. घर से बार-बार पैसा गायब होता देखकर चौकन्ने हुई पीड़ित छात्र की मां ने सख्ती से पूछताछ की तो मामला सामने आया. इसके बाद मां ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहली बार में ही पकड़ा गया था पीड़ित छात्र
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, गोमतीनगर के विराट खंड की निवासी महिला के दो बच्चे हैं. बेटा 16 साल का है, जबकि बेटी 6 साल की है. दोनों एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, कक्षा-11 में पढ़ रहे बेटे के एक क्लासमेट ने मदद के नाम पर करीब एक साल पहले उससे 20 हजार रुपये मांगे. बेटे ने यह रकम घर में चोरी करके उसे दे दी. इस चोरी की जानकारी पीड़ित की मां को लग गई. उन्होंने पैसा मांगने वाले क्लासमेट को जमकर डांट पिलाई. इस पर उसने 14 हजार रुपये वापस कर दिए.
दूसरी बार पैसे मांगे तो साथ में दी बहन को अगवा करने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी बार आरोपी छात्र ने 23 नवंबर, 2023 को पीड़ित से पैसे मांगे. उसने मना कर दिया तो आरोपी ने स्कूल से बाहर निकलते ही उसकी केजी में पढ़ने वाली बहन और उसे अगवा करने के बाद मार देने की धमकी दी. इस पर पीड़ित छात्र डर गया. आरोपी ने उससे 2.5 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा. पीड़ित ने डरकर घर में चोरी करके उसे यह रकम दे दी. इसके बाद आरोपी ने उसे लगातार डराकर इसी तरह मांग की और धीरे-धीरे करीब 6 लाख रुपये नकद, सोने की एक चेन व दो हार ले लिए.
स्कूल ने नहीं सुनी शिकायत तो पुलिस के पास पहुंची महिला
महिला के मुताबिक, किसी काम से आलमारी से पैसा निकालने के दौरान इस चोरी का पता चला. इसके बाद उसने अपने बेटे से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बता दिया. महिला का कहना है कि इसके बाद स्कूल प्रशासन से भी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने उसकी बात को सच मानने से ही इंकार कर दिया. इसके बाद ही महिला पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंची है. गोमतीनगर थान पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्लासमेट ने ही ऐंठ लिए 6 लाख रुपये, पढ़ें लखनऊ के स्कूल में रंगदारी की चौंकाने वाली कहानी