Lucknow News: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के कारण पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में एक-एक इंच स्थान के लिए मारामारी मची हुई है. ऐसे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वालों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई हैं. दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airprot) को चार महीने के लिए बंद किया जा रहा है. हालांकि चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airprot) से हवाई सफर महाकुंभ के बाद 1 मार्च से बंद होगा और अगले चार महीने तक यहां एक भी फ्लाइट दिन के समय लैंड या टेक ऑफ नहीं करेगी. इसके चलते लोगों के सामने लखनऊ से दिन के समय आने-जाने के लिए ट्रेन, बस या टैक्सी का ही सहारा रह जाएगा.
रनवे की मरम्मत के कारण लिया गया फैसला
जी न्यूज की खबर के मुताबिक, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट Amausi Airport) यानी चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 मार्च से 15 जुलाई तक रनवे की मरम्मत का काम किया जाएगा. इस दौरान रनवे 09/27 की रीकार्पेटिंग की जाएगी, जिसके चलते यहां से फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ नहीं हो पाएगी. रीकार्पेटिंग में 2744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे की रीकार्पेटिंग की जाएगी. रनवे और टैक्सी-वे समेत कुल 1.08 लाख वर्ग मीटर एरिया की रीकार्पेटिंग 15 जुलाई तक की जाएगी. इससे पहले साल 2018 में रनवे के दोनों तरफ 7.5 मीटर चौड़े अतिरिक्त शोल्डर की रीकार्पेटिंग की गई थी.
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी उड़ान
रनवे रीकार्पेटिंग के चलते लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक न ही कोई विमान लैंड करेगा और न ही कोई विमान उड़ान भरेगा. मरम्मत के दौरान रनवे पर नया लिंक टैक्सी-वे भी बनाया जाएगा. इससे लैंडिंग के बाद विमान के तेजी से रनवे से हटकर टैक्सी-वे में एंट्री करने और वहां से एग्जिट कर तेजी से टेक ऑफ करने की राह आसान होगी.
रोजाना 80 फ्लाइट्स होंगी प्रभावित
लखनऊ से 140 फ्लाइट्स रोजाना उड़ान भरती हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत सभी बड़े शहरों के लिए जाने वाली घरेलू और दूसरे देशों में जाने वालीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक की टाइमिंग्स के बीच में इनमें से रोजाना करीब 80 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. ये फ्लाइट्स ही मरम्मत के दौरान प्रभावित होंगी. इन फ्लाइट्स को या तो पूरी तरह रद्द कर दिया जाएगा या फिर इन्हें रिशेड्यूल किया जाएगा. लखनऊ एयरपोर्ट का मेंटिनेंस निजी कंपनी संभालती है, जो फ्लाइट्स प्रोग्राम को अब रिशेड्यूल कर रही है. बताया जा रहा है कि 18 फ्लाइट्स को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Lucknow से हवा में उड़ने वालों को करारा झटका, 4 महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें कारण