Accident News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में जा रही एक क्वालिस गाड़ी की ट्रैक्टर के साथ आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. ट्रैक्टर के साथ टक्कर होते ही गाड़ी के चिथड़े उड़ गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन गाड़ी में सवार लखनऊ के दो परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे समेत 5 अन्य घायल हैं. मरने वालों में दो महिला शामिल हैं. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. 

तीन लोगों की हो गई मौके पर ही मौत
लखनऊ के तेलीबाग इलाके के बलदेव विहार दुर्गा मंदिर एरिया के दो परिवार क्वालिस गाड़ी में प्रयागराज जा रहे थे. गाड़ी में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे. प्रयागराज जाकर इन्हें महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान करना था. गाड़ी जब रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीराम बाइपास स्थित कान्हा ढाबा के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से सीधा टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था, जबकि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 

छह घायलों को अस्पताल लेकर गए ग्रामीण
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार में फंसे घायलों को निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण 6 घायलों को अस्पताल लेकर गए, जहां एक और घायल महिला को मृत घोषित कर दिया गया. 5 लोगों का इलाज जारी है. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है. हादसे की सूचना मिलते ही लखनऊ की बलदेव विहार कॉलोनी में मातम का माहौल बन गया है. दोनों परिवारों के घरों से रोने की आवाज आ रही है.

हादसे में इनकी हुई है मौत
हादसे में मरने वालों की पहचान दीपक रावत (42), आशीष द्विवेदी (55), रजनी (70), माया पत्नी विजय (40) के तौर पर की गई है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें एक बच्चा शामिल है. मृतकों के परिजन उनके शव लाने के लिए रायबरेली पहुंच रहे हैं.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucknow Car tractor collision in raebareli 4 people from lucknow going to mahakumbh 2025 killed in accident read uttar pradesh news
Short Title
रायबरेली में ट्रैक्टर और कार की भीषण टक्कर, महाकुंभ में जा रहे Lucknow के 4 लोगो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रायबरेली में एक्सीडेंट की खबर मिलने पर लखनऊ में पीड़ितों के घर के बार जुटी भीड़.
Caption

रायबरेली में एक्सीडेंट की खबर मिलने पर लखनऊ में पीड़ितों के घर के बार जुटी भीड़.

Date updated
Date published
Home Title

रायबरेली में ट्रैक्टर और कार की भीषण टक्कर, महाकुंभ में जा रहे Lucknow के 4 लोगों की मौत, 5 घायल

Word Count
382
Author Type
Author