Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म की है. हजारों किलोमीटर पैदल चलने के बाद राहुल गांधी का अब फोकस लोकसभा चुनाव 2024 पर है. 

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हजारों लोग उनके साथ नजर आए. उन्होंने असम से लेकर महाराष्ट्र तक की यात्रा की है. राहुल गांधी को हजारों लोगों का जनसमर्थन मिला है.

एक तरफ जहां इंडिया ब्लॉक की छोटी-छोटी पार्टियां उम्मीदवारों पर कई दिनों का मंथन कर रही हैं, वहीं राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठकों में नजर नहीं आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Maharashtra में सुबह-सुबह भूंकप, 10 मिनट में दो बार हिली धरती


 

राहुल गांधी अब उम्मीदवारों पर नहीं लेते हैं फैसला
इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृ्त्व वाले गठबंधन NDA के खिलाफ वे चुन-चुनकर उम्मीदवार उतार रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी कांग्रेस की बैठकों में दखल नहीं दे रहे हैं.

राहुल गांधी की गैरमौजूदगी लोगों को खल रही है. लोग उनके गायब होने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों राहुल गांधी की गैरमौजूदगी खल रही है.

CEC के सदस्य फिर भी बैठकों में नहीं आ रहे नजर 
राहुल गांधी कांग्रेस की केंदीय चुनाव समिति के सदस्य हैं. कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार मानती है. मोदी बनाम राहुल गांधी की सियासत देशभर में हो रही है लेकिन फिर भी राहुल किसी भी अहम जिम्मेदारी से बच रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'शक्ति' पर सियासी घमासान, Rahul Gandhi के खिलाफ BJP का हल्ला बोल


 

राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली में ही थे लेकिन वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए. यूपी में रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस के लिए सुरक्षित सीट माना जाता है, दोनों पर फैसला होना है लेकिन राहुल नजर नहीं आ रहे. 

ये है राहुल गांधी के दूर होने की असली वजह
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. राहुल गांधी परिवारवाद के आरोपों में घिरे हैं. कांग्रेस को लोग गांधी परिवार की पार्टी कहते हैं. ऐसे में राहुल गांधी पार्टी से जुड़े अहम फैसलों से जानबूझकर दूरी बरत रहे हैं.

वे मीटिंग से दूरी बरत रहे हैं, ऐसे में विपक्ष को संदेश देने की कोशिश है कि पार्टी अध्यक्ष उम्मीदवारों पर फैसला लेता है, सोनिया गांधी या राहुल गांधी नहीं.

यह भी संदेश देने की कोशिश है कि राहुल गांधी पार्टी में कार्यकर्ता की हैसियत से जुड़े हैं. राहुल गांधी, पार्टी से जुड़े फैसले नहीं करते हैं. वे भी पार्टी आलाकमान के फैसलों को मानते हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Lok Sabha Elections 2024 Why Rahul Gandhi missing from Congress CEC Meeting
Short Title
पार्टी की अहम बैठकों से दूर क्यों हैं राहुल गांधी? क्या है कांग्रेस का प्लान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

Congress नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

पार्टी की अहम बैठकों से दूर क्यों हैं राहुल गांधी? क्या है कांग्रेस का प्लान
 

Word Count
470
Author Type
Author
SNIPS Summary
Lok Sabha Elections 2024: Rahul Gandhi, मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद से ही पार्टी की अहम बैठकों से दूरी बरत रहे हैं. वे उम्मीदवारों की चयन समिति की बैठकों में भी नहीं जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है उनका प्लान.